Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 16, 2024, 03:29 PM (IST)
Free Fire MAX में Aim for the Head प्लेयर्स को एक से एक अच्छे कॉस्मेटिक आइटम पाने का मौका मिल रहा है। इस धमाल इवेंट में मिल रहे आइटम्स में से एक Cheerful Bunny Parachute skin है। इसके अलावा भी प्लेयर्स को बहुत कुछ मिल रहा है। यह इवेंट गेम में कुछ ही दिनों के लिए आया है। हालांकि, इवेंट के जरिए आइटम पाने के लिए प्लेयर्स को कुछ टास्क पूरे करने होते हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Free Fire Max में Scar Ultimate Titan Gun Skin फ्री पाने का मौका, Scar X MAG-7 RING इवेंट हुआ शुरू
Free Fire MAX Aim for the Head Event गेम में आज यानी 16 जनवरी, 2024 से शुरू हो गया है। यह गेम में 19 जनवरी तक के लिए लाइव रहेगा। इसके नाम से ही पता चल रहा है कि प्लेयर्स को इवेंट में किस तरह के टास्क पूरा करना होगा। गेमर्स को रिवॉर्ड के तौर पर आइटम पाने के लिए स्पेसिफिक संख्या में हेडशॉट लगाने होंगे। टास्क पूरा करने पर Cheerful Bunny Parachute स्किन मिलेगी। टास्क और टास्क लिस्ट नीचे दी गई है। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 16 December 2025: फ्री में मिलेंगे बंडल, लूट क्रेट, गन स्किन, इमोट्स और धांसू इन-गेम आइटम
बता दें कि गरेना ने टास्क पुरा करने के लिए कोई स्पेसिफिक गेम मोड नहीं बताया है। प्लेयर्स अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी मोड में गेम खेलकर हेडशॉट पा सकते हैं। क्लैश मोड में प्लेयर्स आसानी से हेडशॉट पा सकते हैं। प्लेयर्स के पास यह अच्छा मौका है। और पढें: Free Fire Max Daily Special: Volcanic Fury ग्लू वॉल स्किन पाएं फ्री, आधे Diamonds में करें Claim
Titanium Weapon Loot Crate ओपन करके प्लेयर्स Titanium MP40, Steel Winds UMP, Silver Bullet M14 और Divine Explosion M79 पा सकते हैं।
इस तरह आप आसानी से फ्री रिवॉर्ड पा सकेंगे। प्लेयर्स को डायमंंड यानी इन-गेम करेंसी भी खर्च नहीं करने होंगे।