Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 01, 2024, 01:02 PM (IST)
Free Fire Max Booyah Pass: गेम डेवलपर गरेना ने अपने गेमर्स के लिए अगस्त का बोयाह पास रिलीज कर दिया है। इस पास में प्रीमियम आउटफिट से लेकर अवतार तक रिवॉर्ड के तौर पर दिया जा रहा है। नए पास में गोल्ड रॉयल वाउचर, स्किन और मैजिक क्यूब फ्रैग्मेंट जैसे आइटम्स भी मिलेंगे। इसके अलावा, बोयाह पास रिंग नाम का लक रॉयल इवेंट भी आयोजित किया गया है। और पढें: Free Fire Max में King Of Desert प्रीमियम Bundle मिल रहा फ्री, अभी करें Unlock
अगस्त 2024 का फ्री फायर मैक्स बोयाह पास 30 दिन तक लाइव रहेगा। इस दौरान गेमर्स इस पास को खरीदकर शानदार इनाम प्राप्त कर सकते हैं, जिससे वे गेम में अपने आप को दूसरों से अलग दिखा सकते हैं और उन्हें जीतने में भी मदद मिलेगी। नीचे पास में मिलने वाले इनाम की पूरी लिस्ट दी गई है :- और पढें: Free Fire Max में शुरू हुआ Booyah Pass Ring इवेंट, फ्री में मिलेंगे बंडल समेत कई जबरदस्त आइटम
और पढें: Free Fire Max में आधे दाम में मिल रहा Booyah Pass, फ्री में Fearless General बंडल के साथ मिल रहे जबरदस्त बेनेफिट
बोयाह पास से इनाम पाने के लिए गेमर्स को डायमंड खर्च करने पड़ेंगे। साथ ही, टास्क भी पूरा करना पड़ेगा। अब लक रॉयल इवेंट बोयाह पास रिंग की बात करें, तो इसमें प्रीमियम प्लस कार्ड और बीपी रिंग टोकन मिल रहे हैं। इसके लिए प्लेयर्स को एक बार स्पिन करने के लिए 9 डायमंड और 10+1 स्पिन करने के लिए 90 डायमंड यूज करने होंगे। यह इवेंट अगले 6 दिन तक एक्टिव रहेगा।