comscore

Free Fire Max 20 Season Booyah Pass में मिल रहे धमाकेदार रिवॉर्ड्स, पाने के लिए करें ये काम

Free Fire Max Booyah Pass: अगस्त का फ्री फायर मैक्स बोयाह पास लाइव हो गया है। इसमें शानदार रिवॉर्ड्स मिल रहे हैं। इसके अलावा, लक रॉयल इवेंट को भी शुरू किया गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 01, 2024, 01:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire Max का बोयाह पास लाइव हो गया है
  • शानदार रिवॉर्ड्स पाने का बढ़िया मौका है
  • लक रॉयल इवेंट को भी आयोजित किया गया है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Booyah Pass: गेम डेवलपर गरेना ने अपने गेमर्स के लिए अगस्त का बोयाह पास रिलीज कर दिया है। इस पास में प्रीमियम आउटफिट से लेकर अवतार तक रिवॉर्ड के तौर पर दिया जा रहा है। नए पास में गोल्ड रॉयल वाउचर, स्किन और मैजिक क्यूब फ्रैग्मेंट जैसे आइटम्स भी मिलेंगे। इसके अलावा, बोयाह पास रिंग नाम का लक रॉयल इवेंट भी आयोजित किया गया है। news और पढें: Free Fire Max में King Of Desert प्रीमियम Bundle मिल रहा फ्री, अभी करें Unlock

अगस्त 2024 का फ्री फायर मैक्स बोयाह पास 30 दिन तक लाइव रहेगा। इस दौरान गेमर्स इस पास को खरीदकर शानदार इनाम प्राप्त कर सकते हैं, जिससे वे गेम में अपने आप को दूसरों से अलग दिखा सकते हैं और उन्हें जीतने में भी मदद मिलेगी। नीचे पास में मिलने वाले इनाम की पूरी लिस्ट दी गई है :- news और पढें: Free Fire Max में शुरू हुआ Booyah Pass Ring इवेंट, फ्री में मिलेंगे बंडल समेत कई जबरदस्त आइटम

  • BP लेवल 10: Leo Trek स्कीबोर्ड
  • BP लेवल 20: Majestic Roar बैनर
  • BP लेवल 50: Majestic Roar अवतार
  • BP लेवल 70: Leo Sleeveless Zip-Up
  • BP लेवल 80: Leo Statute लूट बॉक्स
  • BP लेवल 100: 5x गोल्ड रॉयल वाउचर्स

news और पढें: Free Fire Max में आधे दाम में मिल रहा Booyah Pass, फ्री में Fearless General बंडल के साथ मिल रहे जबरदस्त बेनेफिट

प्रीमियम रिवॉर्ड्स

  • BP लेवल 1 :- Leo Gut बंडल+PLASMA–Sunrise Leo स्किन+4x बोनस इमोट स्लॉट्स+एलिमिनेशन अनाउंसमेंट आइकॉन+गोल्ड प्रोफाइल बैज
  • BP लेवल 10 :- Character Choice क्रेट+1x मैजिक क्यूब फ्रैग्मेंट
  • BP लेवल 20 :- Leo Trek जीप स्किन+डबल EXP कार्ड
  • BP लेवल 30 :- ग्रेनेड–Leo Threat स्किन+सीक्रेट क्लू प्ले कार्ड
  • BP लेवल 40 :- स्कीबोर्ड–Leo Stardust स्किन+डबल गोल्ड कार्ड
  • BP लेवल 50 :- PLASMA–Sunrise Leo स्किन+Pocket Market Play Card
  • BP लेवल 60 :- Scythe–Sunrise Leo स्किन+1x क्यूब फ्रैग्मेंट
  • BP लेवल 70 :- Leo Trek बैकपैक+1x क्यूब फ्रैग्मेंट
  • BP लेवल 90 :- Leo Threat ग्लू वॉल स्किन्स+50x गोल्ड कोइंस
  • BP लेवल 100 :- Leo Parade बंडल+1x क्यूब फ्रैग्मेंट+20 प्रतिशत डिस्काउंट प्रिविलेज

रिवॉर्ड पाने के लिए क्या करें ?

बोयाह पास से इनाम पाने के लिए गेमर्स को डायमंड खर्च करने पड़ेंगे। साथ ही, टास्क भी पूरा करना पड़ेगा। अब लक रॉयल इवेंट बोयाह पास रिंग की बात करें, तो इसमें प्रीमियम प्लस कार्ड और बीपी रिंग टोकन मिल रहे हैं। इसके लिए प्लेयर्स को एक बार स्पिन करने के लिए 9 डायमंड और 10+1 स्पिन करने के लिए 90 डायमंड यूज करने होंगे। यह इवेंट अगले 6 दिन तक एक्टिव रहेगा।