comscore

Epic Games Store पर आज मुफ्त मिल रहा है ये मशहूर गेम, ऐसे करें क्लेम

अगर आप RPG (Role-Playing Game) और कहानी-आधारित गेम्स के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। Epic Games Store पर आज Disco Elysium – The Final Cut पूरी तरह मुफ्त मिल रहा है। आइए जानते हैं कैसे करें क्लेम...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 26, 2025, 05:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Epic Games Store ने अपने साल के आखिर में चल रहे डेली फ्री गेम गिवअवे के तहत एक और जबरदस्त गेम जोड़ दिया है। इस बार Epic Games ने क्रिटिकली अक्लेम्ड RPG गेम Disco Elysium – The Final Cut को पूरी तरह मुफ्त कर दिया है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है और PC गेमर्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। Epic Games हर साल छुट्टियों के दौरान यह खास ऑफर लाता है, जिसमें 31 दिसंबर तक हर दिन एक नया गेम फ्री दिया जाता है। आज का यह गेम कहानी और डायलॉग-आधारित गेम पसंद करने वालों के लिए खासतौर पर शानदार है। news और पढें: Epic Games Store पर कुछ घंटों के लिए फ्री हुआ ये फेमस PC गेम, जानें कैसे करें क्लेम

Epic Games का डेली फ्री गेम गिवअवे कब शुरू हुआ?

Epic Games का यह डेली गिवअवे 18 दिसंबर से शुरू हुआ था और अब तक कई बड़े और चर्चित गेम इसमें शामिल हो चुके हैं। Disco Elysium – The Final Cut से पहले Epic ने The Callisto Protocol को भी फ्री में उपलब्ध कराया था। इस ऑफर की सबसे अच्छी बात यह है कि एक बार अगर आप गेम क्लेम कर लेते हैं, तो वह हमेशा के लिए आपकी Epic Games लाइब्रेरी में जुड़ जाता है। इसके लिए किसी अतिरिक्त शर्त या सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होती, बस Epic Games अकाउंट होना चाहिए।

Disco Elysium – The Final Cut कब तक फ्री है और इसकी असली कीमत कितनी है?

आमतौर पर Disco Elysium – The Final Cut की कीमत Epic Games Store पर करीब ₹894 है, लेकिन अभी यह बिल्कुल मुफ्त दिया जा रहा है। Epic Games ने साफ किया है कि यह गेम 26 दिसंबर रात 9:30 बजे (IST) तक ही फ्री रहेगा। इसके बाद इसकी जगह कोई नया गेम फ्री कर दिया जाएगा। जो यूजर्स तय समय तक इस गेम को क्लेम नहीं करेंगे, उन्हें बाद में इसे खरीदना पड़ेगा। इसलिए अगर आप इस गेम को खेलना चाहते हैं, तो समय रहते इसे अपनी लाइब्रेरी में जरूर जोड़ लें।

Disco Elysium – The Final Cut गेम खास क्यों है और इसे फ्री में कैसे क्लेम करें?

Disco Elysium – The Final Cut, ओरिजिनल गेम का अपडेटेड वर्जन है, जिसमें फुल वॉयस एक्टिंग और कुछ नए स्टोरी एलिमेंट्स शामिल किए गए हैं। यह गेम आम RPG की तरह फाइट या कॉम्बैट पर निर्भर नहीं करता, बल्कि पूरी तरह कहानी, बातचीत और आपके फैसलों पर आधारित है। खिलाड़ी एक डिटेक्टिव की भूमिका निभाता है, जिसे एक मर्डर मिस्ट्री सॉल्व करनी होती है। बातचीत के दौरान लिए गए फैसले ही कहानी की दिशा तय करते हैं। इस गेम को क्लेम करने के लिए बस Epic Games Store पर लॉगिन करें, गेम के पेज पर जाएं और फ्री कीमत पर चेकआउट पूरा करें। Epic Games का यह फेस्टिव गिवअवे PC गेमर्स के लिए साल का सबसे बड़ा सरप्राइज माना जा रहा है।