Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma | Published By: Ajay Verma | Published: Feb 19, 2024, 01:09 PM (IST)
Call of Duty भी BGMI और Free Fire Max की तरह भारतीय प्लेयर्स के बहुत पॉपुलर है। इस गेम के ग्राफिक्स शानदार हैं। इसमें कई मैप्स के साथ अलग-अलग प्रकार के वेपन की अच्छी खासी रेंज मिलती है। हालांकि, इसमें जीत हासिल करना बहुत मुश्किल है। अगर आप भी यह मोबाइल गेम खेलते हैं और अभी तक एक भी फाइट नहीं जीत पाएं हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको इस आर्टिकल में कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जो गेम जीतने में आपकी मदद करेंगे। इनसे आपको गेम में सर्वाइव करने में भी मदद मिलेगी।
आमतौर पर देखा गया है कि ज्यादातर प्लेयर्स प्रो लेवल के प्लेयर की कंट्रोल सेटिंग कॉपी करते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। प्लेयर्स को अपने हिसाब से सेटिंग एडजस्ट करनी चाहिए। इससे स्किल बेहतर होगी और निशाना लगाने में भी आसानी होगी।
कॉल ऑफ ड्यूटी में रेंडम टीम की बजाय अपने दोस्तों के साथ गेम खेलें। बेहतर कम्युनिकेशन के जरिए आप अपने दोस्तों की मदद कर पाएंगे। मुसीबत के समय में आपके टीममेट्स भी आपकी मदद करेंगे। अच्छे टीममेट्स से आपके गेम में सुधार होगा और जीतना काफी आसान हो जाएगा। इसके अलावा आप Discord सर्वर में जाकर भी सही टीम को चुनकर उनके साथ गेम खेल सकते हैं।
अन्य गेम्स की तरह कॉल ऑफ ड्यूटी में भी Practice मोड मिलता है। इसमें अभ्यास करने से आप अपनी फायरिंग के साथ-साथ मूवमेंट और स्ट्रेटेजी स्किल को बेहतर बना सकते हैं। इतना ही नहीं इस मोड में प्रैक्टिस करने से आपके लिए सही वेपन का चुनाव करना भी आसान हो जाएगा।
कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल गेम में जीत प्राप्त करने के लिए साउंड पर ध्यान देना भी बहुत जरूरी है। इसके लिए आप हेडफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको पता चल जाएगा कि विरोधी आपके आसपास है। इससे गेम में पकड़ बनाना काफी आसान हो जाएगा।
ऊपर बताए गए टिप्स कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल गेम में प्लेयर की सफलता में अहम भूमिका निभाते हैं। इन टिप्स को फॉलो करने से आपको मैच जीतने में काफी आसानी होगी और आप लंबे समय तक गेम में सर्वाइव भी कर पाएंगे।