Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 14, 2024, 01:28 PM (IST)
BGMI के फीमेल प्लेयर्स के लिए यह खबर बेहद खास है। इस बैटल रॉयल गेम में नई क्रेट आई है, जिसमें शानदार आउटफिट मुख्य रिवॉर्ड के तौर पर दी जा रही है। इसके अलावा, क्रेट में बैक-पैक के साथ-साथ पेंट और क्लासिक-प्रीमियम क्रेट कूपन दिए जा रहे हैं। इन आइटम का इस्तेमाल करके आप गेम में खुद को दूसरों से अलग दिखा पाएंगे। साथ ही, विरोधियों को नॉक आउट करने में काफी मदद मिलेगी। और पढें: BGMI में गेमर्स के लिए आया Wonderous Magician सेट, फ्री में ऐसे पाएं
बीजीएमआई में एक्टिव Snowflake क्रेट बहुत शानदार है। यह अगले 17 दिन तक लाइव रहेगी। इसमें स्नोफ्लेक आउटफिट दी जा रही है, जो प्लेयर को एंजल लुक देगी। इसमें स्नोपॉ पैराशूट, वॉइलेट फेदर हेलमेट, फ्लोरल स्नोफ्लेक गन स्किन और स्नोफ्लेक बैक दिया जा रहा है। साथ ही, क्रेट में पेंट और क्लासिक व प्रीमियम क्रेट कूपन भी मिल रहा है। और पढें: BGMI की नई क्रेट, मुफ्त में Quasar Clan सेट पाने का शानदार चांस
1. Floral Snowflake Set
2. Snowpaw Set
3. Snowpaw Parachute
4. Floral Snowflake Cover
5. Violet Feather Helmet
6. Violet Feather Smoke Grande
7. Modification Material Piece
8. Paint
9. Classic Crate Scratch Coupon
10. Silver Coin और पढें: BGMI में गन स्किन के साथ मिल रहा Cosmic Beast Set, ऐसे ओपन करें नई क्रेट
अगर आप इस क्रेट को ओपन करना चाहते हैं, तो आपको इन-गेम करेंसी UC का इस्तेमाल करना होगा। गेमिंग क्रेट को एक बार ओपन करने के लिए 12UC यूज करने होंगे, जबकि 10 बार ओपन करने के लिए 540 UC लगेंगे। बता दें कि यूसी इन-गेम करेंसी है। इसे असली पैसे खर्च करके खरीदा जाता है।
1. अपने एंड्रॉइड या फिर आईफोन में बीजीएमआई ओपन करें।
2. गेमिंग आईडी लॉग-इन करें।
3. टॉप राइट कॉर्नर में बने क्रेट बटन पर क्लिक करें।
4. नीचे की तरफ स्क्रॉल करें।
5. यहां आपको स्नोफ्लेक क्रेट मिलेगा।
6. उस पर क्लिक करके आप क्रेट को ओपन कर सकते हैं।
गेम डेवलपर क्राफ्टन (Krafton) का मानना है कि गेम में जुड़ने वाली क्रेट से प्लेयर्स का गेमिंग अनुभव बेहतर होता है। इससे गेमर्स को कम दाम में प्रीमियम आइटम्स पाने का मौका भी मिलता है।