
BGMI में स्पेशल क्रेट मौजूद है। इसका नाम Royal Legacy Crate है। इसे खासतौर पर मेल और फीमेल प्लेयर्स को खुश करने के लिए जोड़ा गया है। इस क्रेट में प्रीमियम आउटफिट सेट प्रमुख रिवॉर्ड के तौर पर दिया जा रहा है, जिससे गेमर्स को गेम में आकर्षक लुक मिलेगा। इसके अलावा, शानदार गन स्किन, ग्रेनेड स्किन और सिल्वर कॉइन भी इनाम के रूप में मिल रहे हैं। आइए नीचे आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं इस स्पेशल बीजीएमआई क्रेट के बारे में…
बीजीएमआई रॉयल लिगेसी क्रेट हाल ही में लाइव हुआ है। यह 14 जुलाई 2024 तक एक्टिव रहेगा। इस दौरान गेमर्स क्रेट को ओपन करके Royal Heir Set और Sunfire Archon Set प्राप्त कर सकते हैं। इसमें Sunfire Archon और Royal Heir फेस कवर मिल रहा है। इसके अलावा, ग्रेनेड और गन स्किन, पेंट, मॉडिफिकेशन मटेरियल पीस, क्लासिक क्रेट कूपन स्क्रैप और प्रीमियम क्रेट कूपन स्क्रैप भी दिया जा रहा है।
1. Royal Heir Set
2. Sunfire Archon Set
3. Sunfire Archon Face Cover
4. Royal Heir Face Cover
5. Royal Heir Motov Cocktail
6. Sunfire Archon Pan
7. Golden Glamour Stun Granade
8. Polar Armor
9. Vintage Record Backpack
10. Paint
11. Modification Material
12. Classic Crate Coupon Scrap
13. Premium Crate Coupon Scrap
14. Silver
बीजीएमआई के इस स्पेशल क्रेट को एक बार ओपन करने के लिए 12UC खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, 10 बार ओपन करने के लिए 540UC का उपयोग करना होगा। बता दें कि बीजीएमआई में मिलने वाले यूसी इन-गेम करेंसी है। इसके जरिए इन-गेम आइटम्स को खरीदा जा सकता है। इसे पाने के लिए असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं।
1. बीजीएमआई मोबाइल गेम ओपन करें।
2. राइट कॉर्नर में बने इवेंट सेक्शन के ऊपर क्रेट बटन पर क्लिक करें।
3. लकी स्पिन पर क्लिक करें।
4. यहां आपको रॉयल लिगेसी क्रेट मिलेगा।
5. इस पर टैप करके आप क्रेट को ओपन कर सकते हैं।
बैटल रॉयल गेम बीजीएमआई में आने वाला 3.3 अपडेट बेहद यूनीक होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें, तो इस अपडेट के तहत गेम में अंडरवॉटर मोड वर्ल्ड को मैप्स में जोड़ा जाएगा। गेम में Atlantis और Aquaman मोड देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा, गेम में स्पेशल फीचर्स से लेकर लोकेशन और आइटम्स तक मिलने की उम्मीद है। फिलहाल, गेम डेवलपर क्राफ्टन की ओर से अभी तक इस अपडेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language