comscore

BGMI में प्रीमियम आउटफिट और स्किन पाने का चांस, ऐसे ओपन करें क्रेट

BGMI में नई क्रेट Lethal Code आई है। इसमें लीथल कोड सेट और Quartz ब्लेड पाने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा, क्रेट में मटेरियल मॉडिफिकेशन पीस वेपन स्किन भी दी जा रही है।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 21, 2024, 03:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI में गेमर्स को खुश करने के लिए नई क्रेट को जोड़ा गया है। इस क्रेट का नाम Lethal Code है। इसमें शानदार आउटफिट दी जा रही है, जिससे गेम में शानदार लुक मिलेगा। इसके अलावा, नई क्रेट से वेपन और स्मूक ग्रेनेड स्किन जैसे शानदार रिवॉर्ड्स मिल रहे हैं। इसके अलावा, क्रेट में मॉडिफिकेशन मटिरियल पीस भी दिया जा रहा है। आइए नीचे जानते हैं बीजीएमआई की नई क्रेट की डिटेल…

BGMI Lethal Code Crate

बीजीएमआई की लीथल कोड क्रेट हाल ही में लाइव हुई है, जो अगले 18 दिन तक एक्टिव रहेगी। इस दौरान प्लेयर्स प्रीमियम आउटफिट से लेकर पेंट तक दिया जा रहा है। साथ ही, क्रेट में लॉन्ग-श्लिव्ड टी-शर्ट, ग्लास और मटेरियल पीस मिल रहा है। इसके लिए गेमर्स को इन-गेम करेंसी UC का इस्तेमाल करना होगा।

इनाम की लिस्ट :

1. Lethal Code Gun Skin
2. Lethal Code Set
3. Lethal Code Mask
4. Lethal Code Helmet
5. Lethal Code Smoke Grande
6. Spectral Scanner Backpack
7. Quartz Blade
8. Coiled Serpent Molotav Cocktail
9. Modification Material Piece
10. Paint
11. Glass
12. Silver
13. Long Sleeved T-Shirt
14. Jeans

इस क्रेट से प्रीमियम रिवॉर्ड्स पाने के लिए गेमर्स को एक बार अनलॉक करने के लिए 12UC और 10 बार अनलॉक करने के लिए 540UC यूज करने होंगे। बता दें कि इस करेंसी को असली पैसों से खरीदा जा सकता है।

कैसे करें क्रेट एक्सेस

1. अपने स्मार्टफोन में बीजीएमआई गेम ओपन करें।
2. स्क्रीन टॉप-राइट कॉर्नर में बने क्रेट बटन पर क्लिक करें।
3. नीचे की तरफ स्क्रॉल करें।
4. यहां आपको लीथल कोड क्रेट मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
5. नीचे यूसी पर क्लिक करके आप आइटम पा सकते हैं।

बीजीएमआई (BGMI) मेकर क्राफ्टन (Krafton) का मानना है कि इस तरह की क्रेट से शानदार आइटम पाने का मौका मिलता है। इससे मैच में अलग लुक मिलने के साथ जीतने में भी काफी मदद मिलती है, मगर इसके लिए UC का इस्तेमाल करना पड़ता है।