19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BGMI में स्पेशल पेट सेट और गोल्ड बैंकनोट पाने का मौका, अनलॉक करें स्पेशल क्रेट

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में नया क्रेड ऐड किया गया है। इसमें Mechanoraptor Buddy जैसी धांसू पेट स्किन मिल रही हैं। इसके अलावा, क्रेट से गोल्ड बैंकनोट और डायमंड पाने का भी मौका मिल रहा है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 20, 2024, 01:59 PM IST

bgmisocial

Story Highlights

  • BGMI में नया क्रेट जोड़ा गया है
  • इसका नाम Hola Buddy है
  • इसमें शानदार पेट स्किन्स रिवॉर्ड के रूप में दी जा रही हैं

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में गेमर्स के इंटरेस्ट को बनाए रखने के लिए समय-समय पर क्रेट को जोड़ा जाता है। इन क्रेट में मेल और फीमेल आउटफिट से लेकर स्पेशल कॉइन तक मिलते हैं। ये सभी आइटम अलग-अलग थीम पर आधारित होते हैं। इस कड़ी में गेम डेवलपर क्राफ्टन (Krafton) ने नया क्रेट ऐड किया है। इसका नाम Hola Buddy है। इसे हाल ही में लाइव किया गया है, जो 10 जुलाई 2024 तक एक्टिव रहेगा।

BGMI Hola Buddy

बीजीएमआई होला बडी क्रेट Mechanoraptor Buddy, Code Cracker Buddy, Neon Drifter, Wild West, Moo Shiba Inu, West Coast Kitten और Roar Shiba Inu पेट सेट रिवॉर्ड के तौर पर दिया जा रहा है। इसमें Companion फूड, गोल्ड बैंकनोट, बडी कॉइन और डायमंड जैसे आइटम इनाम के रूप में मिल रहे हैं। इन सभी आइटम को पाने के लिए गेम करेंसी UC का इस्तेमाल करना होगा।

कितने UC करने होंगे यूज

क्रेट से मिली जानकारी के अनुसार, बीजीएमआई में एक बार ड्रॉ करने के लिए 10UC यूज करने होगा। वहीं, 10 बार ड्रॉ करने के लिए 270UC का इस्तेमाल करना होगा। बता दें कि इन सभी यूसी को असली पैसों से खरीदा जा सकता है।

Buddy कॉइन से भी प्राप्त कर सकते हैं रिवॉर्ड्स

इस क्रेट में Buddy कॉइन्स मिल रहे हैं, जिनके जरिए आप ऊपर बताए गए रिवॉर्ड्स पा सकते हैं। इसके लिए प्लेयर्स को गेम स्टोर में जाकर इन कॉइन को रिडीम करना होगा।

क्रेट से कैसे पाएं रिवॉर्ड ?

1. अपने स्मार्टफोन में बीजीएमआई ओपन करें।
2. इवेंट सेक्शन के टॉप पर बने क्रेट ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. यहां आपको होला बडी क्रेट दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
4. अब ड्रॉ पर क्लिक करके आप रिवॉर्ड्स पा सकते हैं।

BGMI Lover’s Blessing Event

बीजीएमआई में होला बडी इवेंट से पहले लवर ब्लेसिंग इवेंट को लाइव किया गया था। इस इवेंट को खासतौर पर कपल के लिए शुरू किया गया, जो अभी भी एक्टिव है। इसमें Temperance’s Virtue मेल व फीमेल आउटफिट मिल रही है। साथ ही, बैकपैक और स्कोप भी मिल रहे हैं, जिनका उपयोग गेम में किया जा सकता है।

TRENDING NOW

इस इवेंट से रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को एक बार ड्रॉ करने के लिए 10UC और 10 बार ड्रॉ करने के लिए 600UC यूज करने होंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language