
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में इंटेंस गेमप्ले और एक्शन देखने को मिलता है। यही प्रमुख कारण है कि लाखों गेमर्स इससे जुड़े हैं और घंटों इसे खलते हैं। इसमें अलग-अलग प्रकार के वेपन मिलते हैं, जिनसे किल निकालने में आसानी होती है। हालांकि, दुश्मन को नॉक आउट करना बिल्कुल भी आसान नहीं है। क्लोज-रेंज की फाइट्स में यह कार्य करना और भी मुश्किल हो जाता है। अगर कुछ चुनिंदा वेपन का इस्तेमाल किया जाए, तो आमने-सामने की लड़ाई जीती जा सकती है।
बीजीएमआई गेम की क्लोज रेंज फाइट में जीतने के लिए इस सब-मशीन गन का इस्तेमाल जरूर करें। इसका रिकॉइल रेट बहुत कम है। इससे गन को आसानी से कंट्रोल करके दुश्मन को मार गिराया जा सकता है। सबसे अच्छी बात यह है कि डैमेज रेट हाई होने के कारण कुछ ही शॉट्स में सामने वाले की हेल्थ 90 प्रतिशत तक कम हो जाती है।
AKM बीजीएमआई की पॉपुलर असॉल्ट राइफल है। इस गन का फायर, पेनिट्रेशन और डैमेज रेट बहुत हाई है, जिससे दुश्मन को एलिमिनेट करना बहुत आसान हो जाता है। हालांकि, इस वेपन को हैंडल करने की प्रैक्टिस करने की जरूरत पड़ती है।
Groza बीजीएमआई में मिलने वाली यूनीक गन्स में से एक है। इसे Air Drop के जरिए पाया जा सकता है। इसकी खूबी है कि यह कुछ बुलेट में दुश्मन को ढेर कर सकती है। इसमें 7.62mm की बुलेट लगती है। इस वेपन में सही अटैचमेंट का उपयोग करके इसे और भी घातक बनाया जा सकता है।
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया की आमने-सामने की घातक फाइट में शॉटगन का उपयोग करके केवल दो शॉट में दुश्मन को नॉकआउट किया जा सकता है। यदि आपको गेम में कुछ और न मिले, तो शॉटगन को जरूर कलेक्ट करें। इससे गेम में आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगी और आपके जीतने की संभावना बढ़ जाएगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language