
BGMI में बेहद खास क्रेट लाइव हुई है, जिसका नाम Cosmic Beast है। इसमें मुख्य रिवॉर्ड के तौर पर बहुत ही यूनीक कॉस्टयूम दी जा रही है। फीमेल प्लेयर्स के लिए भी आउटफिट मिल रही है। इसके अलावा, गेमिंग क्रेट में बैक-पैक, वेपन स्किन समेत हेलमेट और सिल्वर कॉइन भी मिल रहे हैं। गेम मेकर क्राफ्टन (Krafton) का मानना है कि क्रेट को खासतौर पर गेमर्स को खुश करने के लिए जोड़ा जाता है। इससे उन्हें क्लासिक आउटफिट और महत्वपूर्ण गेमिंग आइटम पाने का मौका मिलता है।
बीजीएमआई की कॉस्मिक बीस्ट क्रेट 21 दिन तक लाइव रहेगी। गेमर्स इस दौरान क्रेट को ओपन करके निम्नलिखित रिवॉर्ड्स प्राप्त कर सकते हैं :-
बीजीएमआई की क्रेट को एक बार ओपन करने के लिए 8UC का इस्तेमल करना होगा। वहीं, 10 बार क्रेट ओपन करने के लिए 360 UC खर्च करने होंगे। आपको बता दें कि UC गेमिंग करेंसी है। इसे असली पैसों से खरीदा जा सकता है।
1. अपने एंड्रॉइड और आईफोन में बीजीएमआई ओपन करें।
2. राइट कॉर्नर में बने क्रेट बटन पर प्रेस करें।
3. यहां आपको नीचे की ओर कॉस्मिक बीस्ट क्रेट दिखाई देगी, उस पर क्लिक करें।
4. यहां से आप क्रेट ओपन करके शानदार रिवॉर्ड पा सकते हैं।
बैटल रॉयल गेम बीजीएमआई में मिलने वाले आइटम्स को खरीदने के लिए आमतौर पर ज्यादा UC खर्च करने पड़ते हैं। हालांकि, क्रेट से सभी आइटम को कम UC इस्तेमाल करके पाया जा सकता है। यही कारण है कि ज्यादातर प्लेयर्स को क्रेट पसंद है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language