comscore

BGMI Beginner Guide: Solo खेलते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, मिलेगा चिकन डिनर

BGMI Beginner Guide: बीजीएमआई में सोलो मैच खेलते हुए जीतना बहुत मुश्किल होता है। अगर आप सोलो खेलते हैं और जल्दी बाहर हो जाते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। हम यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जो आपके काम आएंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 30, 2025, 04:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI Beginner Guide: बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया यानी बीजीएमआई में सोलो और टीम के साथ खेलने की सुविधा मिलती है। टीम के साथ खेलते हुए तो सर्वाइव किया जा सकता है, लेकिन अकेले खेलते वक्त गेम में बने रहना बहुत मुश्किल होता है। ज्यादातर बिगनर्स सोलो खेलते हुए नॉक आउट हो जाते हैं। जल्दी नॉक आउट होने से बचने के लिए सही स्ट्रैटेजी के साथ कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, जिससे सोलो मैच जीतने में आसानी होगी। चलिए जानते हैं। news और पढें: BGMI 4.0 में नया चैलेंज, Stepwell में 'Dive Master' टाइटल कैसे पाएं, मिलेंगे खास रिवॉर्ड!

BGMI Beginner Guide

प्लान्ड लैंडिंग

बीजीएमआई में सोलो खेलते हैं, तो मैप में ऐसी लोकेशन चुनें, जहां गेमर्स की संख्या बहुत कम हो। इससे आपको लैंड करने के बाद लूट कलेक्ट करने का समय मिलेगा। इससे फायदा यह होगा कि आप पर्याप्त लूट पाकर गेम में आगे बढ़ सकेंगे और आप जल्दी नॉक आउट भी नहीं होंगे। news और पढें: BGMI में जीत राह होगी आसान, बस खेलते वक्त अपनाएं काम के Tactics

news और पढें: BGMI की सबसे खास ट्रिक्स, बना देंगी आपको 'चिकन डिनर' चैम्पियन

वेपन

गेम में वेपन्स की बड़ी रेंज मिलती है। इनमें शॉटगन से लेकर Sniper तक शामिल हैं। अकेले खेलते हुए असॉल्ट राइफल के साथ स्नाइपर गन को जरूर कलेक्ट करें। इससे आप आमने-सामने की लड़ाई के साथ लंबी दूरी की फाइट्स भी आसानी से जीत सकेंगे। इससे आपका सर्वाइवल रेट भी कई गुना बढ़ जाएगा।

कवर और कैंप

बैटलरॉयल गेम बीजीएमआई में आप पॉपुलर लोकेशन में कैंप करें और दुश्मन का इंतजार करें। साथ ही, कवर भी लें। इससे आपकी लोकेशन रिवील नहीं होगी। ऐसा करने से आप विरोधी को आसानी से नॉक आउट कर पाएंगे और वह आपको देख भी नहीं पाएगा। ध्यान रहें कि कैंपिंग के दौरान ज्यादा मूव न करें। इससे दुश्मन को आपके आसपास होने का पता लग सकता है।

हेडफोन

बीजीएमआई में जब भी सोलो खेलें, तो हेडफोन का जरूर उपयोग करें। ईयरफोन का इस्तेमाल करने से आपको विरोधी के आने का पता चल जाएगा। इसके अलावा, आप मैप पर भी नजर रखें, क्योंकि यदि कोई आपके आसपास हुआ, तो आपको उसके आने का पता लग जाएगा।