comscore

Thomson ने 50 इंच तक के 5 सस्ते स्मार्ट टीवी किए लॉन्च, कीमत सिर्फ 10999 से शुरू

Thomson ने भारत में 5 नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। यह टीवी FA सीरीज और Oath Pro Max 4K सीरीज के तहत पेश किए गए हैं। इनमें आपको 32 इंच से लेकर 50 इंच तक के मॉडल्स शामिल हैं।

Published By: Manisha | Published: May 26, 2023, 07:23 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Thomson FA सीरीज में 3 टीवी हुए लॉन्च
  • Thomson Oath Pro Max TVs सीरीज में 2 टीवी हुए लॉन्च
  • सभी मॉडल्स की सेल 30 मई से होगी शुरू
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Thomson कंपनी ने भारतीय मार्केट में नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। इन नए स्मार्ट टीवी को Thomson FA सीरीज और Oath Pro Max 4K सीरीज के तहत पेश किए गए हैं। इनमें आपको 32 इंच से लेकर 50 इंच तक के मॉडल्स मिलेंगे। FA सीरीज में तीन मॉडल्स पेश किए गए हैं, जिनमें 32 इंच, 40 इंच और 42 इंच स्क्रीन साइज शामिल हैं। Oath Pro Max 4K सीरीज के तहत दो नए स्मार्ट टीवी आते हैं, जिनका साअज 43 इंच और 50 इंच है। आइए जानते हैं इनकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: THOMSON ने 50 और 55 इंच के सस्ते टीवी भारत में लॉन्च, कीमत मात्र 19,999 से शुरू

Thomson FA Series And Oath Pro Max 4K TVs: Price in India

कंपनी ने Thomson FA सीरीज के 32 इंच मॉडल को महज 10,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इसका 40 इंच मॉडल 15,999 रुपये में आता है, वहीं 50 इंच का मॉडल 16,999 रुपये का है। वहीं, दूसरी ओर Oath Pro Max 4K TVs में 43 इंच मॉडल को 22,999 रुपये और 50 इंच मॉडल को 27,999 रुपये में पेश किया गया है। यह सभी मॉडल्स Thomson की साइट पर लिस्ट कर दिए गए हैं। इनकी सेल Flipkart पर 30 मई से शुरू होगी। news और पढें: Thomson लाया JioTele OS वाला पहला Smart TV, कीमत 20 हजार से कम

Thomson FA series specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो एफए सीरीज में 32 इंच, 40 इंच और 42 इंच के स्क्रीन साइज आते हैं। यह सभी टीवी FHD रेजलूशन ऑफर करते हैं। साथ ही में इसमें बेजल-लेस डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा, टीवी RealTek प्रोसेसर से लैस हैं, जिनके साथ 1GB RAM और 8GB स्टोरेज दी गई है। इतना ही नहीं यह Android TV 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए इनमें 30W स्पीकर दिए गए हैं, जो कि Dolby Digital को सपोर्ट करते हैं। Google Play Store की मदद से आप टीवी में विभिन्न ओटीटी ऐप्स जैसे Netflix, Amazon Prime Video, Apple TV, ZEE5 को एक्सेस कर सकते हैं।

Thomson Oath Pro Max TVs specifications

वहीं, दूसरी ओर Thomson Oath Pro Max TVs में 43 इंच और 55 इंच स्क्रीन साइज के टीवी दिए गए हैं। यह टीवी 4K रेजलूशन के साथ आते हैं। इतना ही नहीं डिस्प्ले में Dolby Vision और HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, यह टीवी quad-core प्रोसेसर से लैस हैं, जिनके साथ 2GB RAM और 16GB स्टोरेज दी गई है। यह टीवी Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए इनमें 40W स्टीरियो बॉक्स स्पीकर दिए गए हैं, जो कि Dolby Atmos, Dolby Digital Plus और DTS TrueSurround सपोर्ट के साथ आते हैं। इनमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।