Varisu की हिंदी ओटीटी रिलीज डेट हुई कंफर्म, जानें कब और कहां स्ट्रीम होगी यह फिल्म
साउथ के सुपरस्टार विजय स्टारर फिल्म वारिसु (Varisu) फिल्म 11 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। वहीं, आज 22 फरवरी को यह फिल्म दक्षिण भारतीय भाषाएं में OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है। आज इसी हिंदी ओटीटी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है।