Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 24, 2023, 03:58 PM (IST)
12th Fail OTT Release: विक्रांत मैसी स्टारर ’12th Fail’ फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को फैन्स और क्रिटिक्स दोनों से ही जमकर तारीफें मिली थी। तब से लोग इस फिल्म के OTT रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लंबे इंतजार के बाद फाइनली इस फिल्म की डिजिटल स्ट्रीमिंग से जुड़ी ऑफिशियल डिटेल्स रिवील कर दी गई है। अगर आपने भी अब-तक इस फिल्म को नहीं देखा है और आप भी इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे, तो जान लें कब और कहां स्ट्रीम होगी विक्रांत मैसी की फिल्म ’12वीं फेल’। और पढें: Bigg Boss 19 Grand Finale: TV ही नहीं.. मोबाइल पर भी देख सकेंगे बिग बॉस 19 का फिनाले Live, जानें कैसे
विक्रांत मैसी स्टारर 12वीं फेल (12th Fail) फिल्म Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम की जाएगी। Disney+ Hotstar ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए फिल्म के ओटीटी रिलीज डिटेल्स रिवील की है। इस पोस्ट में फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट के साथ एक टीजर वीडियो भी शेयर किया गया है। साथ में कैप्शन दिया है, “2024 शुरू होने से पहले अगर आपको कोई फिल्म देखनी चाहिए, तो यह वो फिल्म होगी।” और पढें: JioHotstar स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च, 50 रुपये से कम में पाएं तीन महीने का सब्सक्रिप्शन
If there is one movie you must watch before 2024 starts, this one has to be it! #12thFail streaming on 29th December#12thFailOnHotstar #ZeroSeKarRestart@VVCFilms @ZeeStudios_ @VikrantMassey @MedhaShankr @anantvijayjoshi@Anshumaanpushk1 pic.twitter.com/IrMAuig0wg
और पढें: गजब प्लान! 3GB डेली डेटा के साथ पाएं Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) December 23, 2023
स्ट्रीमिंग डेट की बात करें, तो यह फिल्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 29 दिसंबर को स्ट्रीम की जाएगी। इस फिल्म को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू व कन्नड़ भाषा में स्ट्रीम किया जाएगा। आपको बता दें, यह फिल्म सिनेमाघरों में 27 अक्टूबर को रिलीज की गई थी। लो-बजट इस बॉलीवुड फिल्म को फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इसके बाद से ही फैन्स इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
आपको बता दें, ’12वीं फेल’ फिल्म असल जिंदगी की कहानी पर बेस्ड है। इस फिल्म की कहानी IPS अधिकारी मनोज शर्मा की जिंदगी से प्रेरित है। इस फिल्म से पहले उनकी जिंदगी पर आधारित किताब भी आ चुकी है।
स्टार कास्ट की बात करें, तो 12वीं फेल फिल्म में विक्रांत मैसी मेन लीड रोल में हैं। विक्रांत के साथ मेधा शंकर, अनंत वी जोशी, प्रियांशु चटर्जी व अंशुमान पुष्कर जैसे स्टार्स भी फिल्म का हिस्सा हैं। वहीं, फिल्म का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा द्वारा किया गया है।