comscore

Vivo Y28s 5G हुआ सस्ता, यहां जानिए नई कीमत से लेकर फीचर तक सबकुछ

Vivo Y28s 5G को जुलाई में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के दो महीने बाद अब फोन की कीमत कम की गई है। इसके नए प्राइस जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 04, 2024, 03:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo का मिड रेंज Vivo Y28s 5G भारतीय बाजार में सस्ता हो गया है। अब ग्राहक इस स्मार्टफोन को कम दाम में खरीद सकते हैं। इस मोबाइल फोन में एलसीडी डिस्प्ले और Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलता है। फोन में 50MP कैमरे के साथ-साथ 5000mAh की बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग दी गई है। हैंडसेट में एंड्रॉइड 14 पर काम करने वाले फनटच 14 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस डिवाइस को इस साल जुलाई में पेश किया गया था। news और पढें: Vivo V60e 5G यहां हुआ 3400 रुपये सस्ता, मिलेंगे 200MP कैमरा और 6500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर्स

ऐसे हैं स्पेसिफिकेशन

Vivo Y28s 5G फोन Android 14 बेस्ड Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच का एचडी प्लस LCD डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और पीक ब्राइटनेस 840 निट्स है। इस फोन में MediaTek Dimensity 6100+ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, Mali-G57 MC2 GPU, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। news और पढें: 50MP सेल्फी कैमरा, 6000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग वाले Vivo V50 5G पर ऑफर्स की बारिश, Amazon का जंबो Offer

फोटोज क्लिक करने के लिए वीवो के स्मार्टफोन में 50MP का रियर लेंस और 2MP का पोट्रेट लेंस दिया गया है, जबकि फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है। इसमें लाइव और पोट्रेट जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।

बैटरी और अन्य डिटेल

Vivo Y28s 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस फोन में 5G, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, जीपीएस, ग्लोनेस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। सुरक्षा के लिए हैंडसेट में फेस अनलॉक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

क्या है स्मार्टफोन की नई कीमत ?

वीवो वाय28एस 5G की कीमत में 500 रुपये की कटौती की गई है। इस प्राइस कट के बाद अब स्मार्टफोन के 4GB+128GB स्टोरेज और 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल को क्रमश: 13,499 रुपये और 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसका टॉप वेरिएंट यानी 8GB+128GB मॉडल 16,999 रुपये में अवेलेबल है।