Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 27, 2024, 08:30 AM (IST)
Vivo Y200e 5G को कुछ दिन पहले भारत में लॉन्च किया गया था। आज यानी 27 फरवरी से इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) पर लाइव हो गई है। इस फोन की खरीद पर जबरदस्त ऑफर मिल रहे हैं। साथ ही, डिवाइस पर तगड़ा एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। टॉप फीचर्स की बात करें, तो फोन में इको-फाइबर लेदर फिनिश वाला बैक-पैनल मिलता है, जो दिखने बहुत आकर्षक है। इसमें 50MP का कैमरा है। इसके अलावा हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। और पढें: 50MP कैमरा, 8GB RAM और 5000mAh बैटरी वाले Vivo Y200e 5G पर Discount, दोबारा नहीं मिलेगी यह Deal
वीवो ने Y200e 5G के 6GB +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। इसका टॉप मॉडल यानी 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 20,999 रुपये की कीमत में बिक रहा है। इस पर HDFC, SBI और Citibank की ओर से इंस्टेंट 1000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन पर 19,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 1,018 रुपये प्रति माह की नो कॉस्ट EMI मिल रही है। और पढें: 5000mAh बैटरी, 44W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा वाले Vivo Y200e 5G पर 7500 रुपये का Discount, Flipkart का धांसू Offer
Elevate your style with vivo Y200e 5G’s Eco-Fiber Leather finish. Experience luxury and durability like never before.
Buy now! https://t.co/mXwVRsYeO6
*Note https://t.co/yCNRLHWPfr#vivoY200e5G #EcoFiber #Style #Y200e #ItsMyStyle #vivo #Leather pic.twitter.com/Q0SXXrnwwr— vivo India (@Vivo_India) February 26, 2024
वीवो वाय200ई 5जी लेटेस्ट Android 14 बेस्ड FuntouchOS 14 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स है। इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, 8GB LPDDR4x RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।
वीवो के इस स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी सेंसर और 2MP सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें LED लाइट मिलती है। इसके अलावा सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है।
Vivo Y200e 5G में 5,000mAh की जंबो बैटरी मौजूद है। इसको 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें 5G, 4G, जीपीएस, GLONASS, ब्लूटूथ, वाई-फाई और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें दमदार स्पीकर्स दिए गए हैं। इसको IP54 की रेटिंग मिली है। इस फोन का वजन 191 ग्राम है।