Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 31, 2023, 03:02 PM (IST)
Smartwatch with Body Temperature Sensor: स्मार्टवॉच का काम अब केवल समय देखने और स्टेप्स काउंट करने तक सीमित नहीं है। मार्केट में कई ब्लूटूथ कॉलिंग और SOS फीचर वाली स्मार्टवॉच आ चुकी हैं। इसके अलावा, अब स्मार्टवॉच में बॉडी टेम्परेचर सेंसर भी दिया जाने लगा है। यह सेंसर यूजर्स को उनके शरीर के तापमान की जानकारी देता है। अगर आप भी बॉडी टेम्परेचर मापने वाली स्मार्टवॉच खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां देखें कुछ बेस्ट ऑप्शन। और पढें: Best Heater under 2000: मिनटों में रूम को गर्म कर देंगे ये हीटर, कीमत 2000 से कम
Helix METALFIT 2.0 smartwatch की कीमत Amazon पर 5999 रुपये लिस्ट है, लेकिन अभी इसे आप 31 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 4164 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक कार्ड के जरिए इस पर 1500 रुपये की अलग से छूट भी मिलेगी। फीचर्स की बात करें, तो इस स्मार्टवॉच में 1.5 HD डिस्प्ले दिया गया है। इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग, 20 स्पोर्ट्स मोड व कई वॉच फेस मिलते हैं। वॉच में आपको हेल्थ फीचर्स के साथ बॉडी टेम्परेचर सेंसर भी दिया गया है, जो कि आपके शरीर के तापमान की भी जानकारी देगा। और पढें: Amazon ने Kindle App में जोड़ा ‘Ask This Book’ AI फीचर, मिलेंगे ये फायदे
और पढें: 50MP कैमरा और 7100mAh बैटरी वाले OnePlus Nord CE5 कम दाम लाएं घर, मिल रही फाडू Deal
CrossBeats PRIZM Super Retina AMOLED Smart Watch की कीमत अमेजन पर 9,999 रुपये लिस्ट है। हालांकि, अभी इसे 60 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 3989 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस वॉच पर बैंक कार्ड के जरिए 850 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। फीचर्स की बात करें, तो यह वॉच बॉडी टेम्परेचर सेंसर के साथ आती है। इसके अलावा, इसमें 1.3 इंच का डिस्प्ले मिलता है। वॉच में हिंदी भाषा का सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग, हेल्थ फीचर्स, कई स्पोर्ट्स मोड, 200 से ज्यादा वॉच फेस व 10 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है।
realme TechLife Watch S100 with Temperature Sensor Smartwatch की कीमत 3999 रुपये है, जिस पर 55 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। डिस्काउंट ऑफर के बाद वॉच को 1799 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक कार्ड के जरिए वॉच पर 850 रुपये की छूट भी मिलेगी। फीचर्स की बात करें, तो इस वॉच में बॉडी टेम्परेचर सेंसर के साथ 1.69 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस वॉच की बैटरी लाइफ 12 दिन तक की है।