
Flipkart Big Savings Day Sale 2023 आज 15 जनवरी से शुरू हो गई है। इस सेल के दौरान आपको कई धमाकेदार डील्स व डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहे हैं। अगर आप 50,000 से कम के बजट में फ्लैगशिप स्तर का डिवाइस खरीदने की सोच रहे थे, तो फ्लिपकार्ट सेल आपके लिए ऐसी ही एक बेहतरीन डील लेकर आई है। इस सेल में 88,999 रुपये वाला Samsung Galaxy Z Flip 3 फोन 50 हजार से कम के बजट में मिल रहा है।
Samsung Galaxy Z Flip 3 को साल 2021 में लॉन्च किया गया था। 16 महीने बाद आपको Samsung के इस फ्लैगशिप लेवल डिवाइस पर धांसू डील मिल रही है। लॉन्च के वक्त फोन को दो रैम और स्टोरेज मॉडल में पेश किया गया था। 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज। बेस मॉडल की कीमत 84,999 रुपये है, जबकि 8GB RAM + 256GB मॉडल की कीमत 88,999 रुपये है।
वहीं, अब Flipkart Big Savings Day Sale 2023 के दौरान यह फोन ई-कॉमर्स साइट पर 49,925 रुपये में खरीद के लिए लिस्ट है। इस हिसाब से फोन पर आपको लगभग 35 हजार रुपये तक का धांसू डिस्काउंट मिल रहा है। इतन ही नहीं Flipkart Axis Bank कार्ड के जरिए फोन पर 5 प्रतिशत तक का कैशबैक भी मिल रहा है।
आपको बता दें, यह ऑफर केवल फोन के 128GB स्टोरेज मॉडल पर ही उपलब्ध है। 256GB मॉडल अब भी फ्लिपकाप्ट पर 88,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट है। हालांकि, आप 128GB स्टोरेज वेरिएंट को इस सेल में धांसू डिस्काउंट के साथ अपना बना सकते हैं। बता दें, फ्लिपकार्ट सेल सिर्फ 20 जनवरी तक ही लाइव है। इसके बाद यह फोन एक बार फिर अपनी 84,999 रुपये की कीमत है।
Samsung Galaxy Z Flip 3 फोन में 6.7-इंच का FHD+ Dynamic AMOLED 2X मेन डिस्प्ले मिलता है। फोन के मेन डिस्प्ले का रेजलूशन 2640 x 1080 पिक्सल है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स तक की है। वहीं, इसमें एक 1.9 इंच का सेकेंडरी Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर से लैस है।
फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें सेल्फी के लिए 10MP का कैमरा दिया गया है, जिसे पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ फिट किया गया है। इसके बैक पैनल में डुअल कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 12MP का वाइड एंगल सेंसर से लैस है। वहीं, इसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल डुअल पिक्सल सेंसर दिया गया है। यह 10x ऑप्टिकल जूम, HDR10+ और ऑटोफोकस को सपोर्ट करता है। फोन में 3,300mAh की डुअल बैटरी दी गई है। इसमें 15W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language