
Redmi A5 की आज यानी 16 अप्रैल, 2025 को पहली सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू होने वाली है। इस दौरान स्मार्टफोन को कम दाम में खरीदा जा सकेगा। यह कंपनी का बजट 4G फोन है। इसमें HD+ LCD डिस्प्ले और Unisoc T7250 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में वर्चुअल रैम के साथ-साथ 32MP का कैमरा और Android 15 का सपोर्ट दिया गया है।
रेडमी ए5 की सेल फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से लाइव होगी। इस फोन के 3GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6499 रुपये है। इसका 4GB+128GB स्टोरेज मॉडल 7,499 रुपये में मिल रहा है। इस पर एक्सचेंज ऑफर और 5 प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है। साथ ही डिवाइस पर 229 प्रति माह की ईएमआई भी मिल रही है।
स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो रेडमी ए5 में 6.88 इंच का एचडी प्लस LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, टच सैम्पलिंग रेट 240Hz और रेजलूशन 1640 x 720 पिक्सल है। स्मूथ वर्किंग के लिए स्मार्टफोन में 1.8 GHz वाला UNISOC T7250 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। इसमें Mali-G57 MP1 GPU दिया गया है।
यह स्मार्टफोन Android 15 पर काम करता है। फोटो और वीडियो स्टोर करने के लिए 128GB स्टोरेज मिलती है, जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, फोटो क्लिक करने और वीडियो शूट करने के लिए 32MP का रियर कैमरा मिलता है, जबकि फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है।
रेडमी के इस स्मार्टफोन में 5200mAh की बैटरी मौजूद है। इसे 15W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें FM Radio, फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, GLONASS, Galileo, BDS, डुअल सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसका वजन 193 ग्राम और डायमेंशन 171.7 x 77.8 x 8.26mm है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language