26 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Power Banks under 2000: 2 हजार से कम में खरीदें 20,000mAh वाले पावर बैंक, एक बार 3 फोन कर पाएंगे चार्ज

Power Banks under 2000 on Amazon: अमेजन पर हर रेंज के पावर बैंक उपलब्ध हैं। नीचे 2 हजार से कम के पावर बैंक के बारे में बताया गया है, जिनमें 20 हजार mAH की बैटरी मिलती है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 01, 2024, 02:12 PM IST

Ambrane Mini Power Bank

Story Highlights

  • Amazon पर पावर बैंक मिल रहे हैं
  • इन पावर बैंक को 2 हजार से कम में खरीदा जा सकता है
  • इनमें 20000mAh की बैटरी मिलती है

Power Banks under 2000 on Amazon: आज के दौर में ज्यादातर काम स्मार्टफोन के माध्यम से किए जाते हैं। इस कारण डिवाइस की बैटरी खत्म हो जाती है, जिसे आमतौर पर हम चार्जर से चार्ज कर लेते हैं। कई बार ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है कि हम चार्जर का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। इस समय में पावर बैंक बहुत काम आता है। अगर आपके स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है, तो आपको पावर बैंक यूज करना चाहिए। हम आपको इस आर्टिकल 20 हजार एमएएच बैटरी वाले पावर बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप 2 हजार से कम में खरीद सकते हैं।

Power Banks under 2000 on Amazon

pTron Dynamo Surge

pTron Dynamo Surge BIS सर्टिफाइड है। इसमें 4 LED लाइट लगी हैं, जिससे बैटरी लेवल का पता चलता है। इस पावर बैंक में फास्ट वायर चार्जिंग के लिए USB टाईप-सी और पीडी पोर्ट दिया गया है। इसके जरिए आप एक बार में 3 फोन को चार्ज कर सकते हैं। इसका साइज भी कॉम्पैक्ट है। इससे फायदा यह होगा कि आप इसे कहीं भी ले जा सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि पावर बैंक ‘Made In India’ है। इसकी कीमत अमेजन इंडिया पर 1,819 रुपये है।

Ambrane Mini Power Bank

Ambrane मिनी पावर बैंक का डिजाइन शानदार है। इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है। इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें एक बार में 3 डिवाइस चार्ज करने की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं पावर बैंक में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इस पावर बैंक की बॉडी में कई लेयर लगी हैं, जिससे यह आग नहीं पकड़ता है। कंपनी का दावा है कि यह पावर बैंक 30 मिनट में आईफोन और एंड्रॉइड फोन को 50 प्रतिशत चार्ज कर देता है। इस पर 180 दिन की वारंटी मिल रही है। इसकी कीमत 1,999 रुपये है।

Redmi Li-Polymer Power Bank

रेडमी अपने स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि पावर बैंक के लिए भी जाना जाता है। अमेजन पर रेडमी का 20,000mAh बैटरी वाला पावर बैंक उपलब्ध है, जिसे 1849 रुपये में खरीदा जा सकता है। पावर बैंक के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो इसमें फास्ट चार्जिंग के लिए यूएसबी टाईप-सी और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, पावर बैंक में लो पावर मोड दिया गया है। यह केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language