06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus Nord 3 5G फोन 4000 रुपये हो गया सस्ता, नई कीमत साइट पर हुई लाइव

OnePlus Nord 3 5G फोन सस्ता हो गया है। कंपनी ने फोन की कीमत 4000 रुपये कम कर दी है। जानें फोन की नई कीमत और स्पेसिफिकेशन डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Dec 28, 2023, 04:41 PM IST

OnePlus Nord 3 5G Price cut

Story Highlights

  • OnePlus Nord 3 5G हो गया सस्ता
  • 4000 रुपये कम हो गई कीमत
  • फोन में मिलता है 50MP कैमरा

OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन सस्ता हो गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 4000 रुपये सस्ता कर दिया है। यह फोन इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। यह कंपनी का मिड-रेंज स्मार्टफोन है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस फोन में 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB RAM दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।

OnePlus Nord 3 5G Price Cut in India

कंपनी ने OnePlus Nord 3 5G फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। प्राइस कट से पहले फोन के 8GB RAM +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। इसका एक 16GB RAM +256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। वहीं, अब कंपनी ने इस फोन को हमेशा के लिए 4000 रुपये सस्ता कर दिया है। प्राइस कट के बाद इस फोन को आप क्रमश: 29,999 रुपये और 33,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में आपको दो Misty Green और Tempest Grey कलर ऑप्शन मिलता है।

OnePlus Nord 3 5G specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो OnePlus Nord 3 5G फोन में 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2772×1240 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB तक RAM और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए वनप्लस के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा Sony IMX890 सेंसर के साथ मिलता है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language