comscore

OnePlus 10 Pro की घट गई कीमत, सस्ते में खरीदने का शानदार मौका

OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन सस्ता हो गया है। इस डिवाइस की कीमत में 4000 रुपये से ज्यादा की कटौती की गई है। इस मोबाइल में 50MP कैमरा और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 11, 2023, 03:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OnePlus 10 Pro भारत में सस्ता हो गया है।
  • इस डिवाइस की कीमत में 4000 से ज्यादा की कटौती की गई है।
  • इस मोबाइल को पिछले साल लॉन्च किया गया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus 10 Pro को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के कुछ महीने बाद फोन का प्राइस कम किया गया। अब कंपनी ने एक बार फिर से इस डिवाइस की कीमत में पूरे 5000 रुपये की कटौती की है। आपको बता दें कि यह वनप्लस का प्रीमियम स्मार्टफोन है। इसमें AMOLED डिस्प्ले और 12GB तक रैम दी गई है। इसके साथ ही फोन में क्वालकॉम की Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट, 50MP कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली तगड़ी बैटरी मिलती है। आइए नीचे खबर में फोन की नई कीमत और फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं… news और पढें: हो गई मौज- वनप्लस का महंगा फोन 22,000 रुपये हुआ सस्ता

OnePlus 10 Pro की नई कीमत

OnePlus 10 Pro के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 66,999 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 71,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। कुछ महीने बाद इसकी कीमत 5000 रुपये की कटौती की गई, तब इसका बेस मॉडल 61,999 रुपये और टॉप मॉडल 66,999 रुपये की कीमत पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध हुआ। news और पढें: OnePlus के फ्लैगशिप फोन पर 5000 तक की छूट

अब, दूसरे प्राइस कट के बाद वनप्लस 10 प्रो का 8GB वेरिएंट 56,999 रुपये और 12GB वेरिएंट 61,999 रुपये में अवेलेबल है। इसे Volcanic Black और Emerald Forest कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

मिलने वाले ऑफर

वनप्लस 10 प्रो पर कई ऑफर भी मिल रहे हैं। ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5000 रुपये की छूट दी जा रही है। इस फोन को खरीदने वाले ग्राहकों को 6 महीने के लिए Spotify Premium का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है।

OnePlus 10 Pro में मिलने वाले फीचर

कंपनी ने इस प्रीमियम स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Quad HD+ Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla ग्लास लगाया गया है। पावर प्रदान करने के लिए मोबाइल में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर, 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह फोन में OxygenOS 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

शानदार फोटो क्लिक करने के लिए मोबाइल फोन में Hasselblad वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 8MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलता है।

वनप्लस 10 प्रो की बैटरी 5000mAh की है। इसको 80W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसके साथ ही फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।