
Motorola कंपनी ने हाल ही में भारत में G सीरीज के तहत नया Moto G73 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। नए फोन के आते ही कंपनी ने अपने मौजूदा पुराने मॉडल्स की कीमतें कम करनी शुरू कर दी है। Moto G62 5G और Moto G82 5G के बाद अब कंपनी ने Moto G52 स्मार्टफोन की कीमत कम कर दी है। कंपनी ने इस फोन की कीमत पूरे 3,500 रुपये कम की है। आइए जानते हैं फोन की नई कीमत और स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स।
कंपनी ने Moto G52 स्मार्टफोन को पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया था। यह फोन दो वेरिएंट्स में आता है, फोन के 4GB RAM +64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है। वहीं, इसका एक 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी आता है, जिसकी कीमत 16,499 रुपये है। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने अब इन दोनों ही वेरिएंट्स की कीमत 3,500 रुपये कम कर दी है। अब यह दोनों वेरिएंट्स आपको क्रमश: 10,999 और 12,999 रुपये में मिलेंगे। नई कीमतें कंपनी की साइट पर लाइव हो चुकी है। यह फोन Charcoal Grey और Metallic White कलर ऑप्शन में आता है।
-6.6-इंच full HD+ डिस्प्ले
-Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर
-6GB तक RAM
-128GB तक स्टोरेज
-50MP का प्राइमरी सेंसर
-5000mAh बैटरी
-30W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग
फीचर्स की बात करें, तो मोटो के इस फोन में 6.6-इंच full HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसका रेजलूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले में 500 nits की ब्राइटनेस भी मिलती है।सइसके अलावा, यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB तक RAM और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
इसके अलावा, डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language