
Lava Yuva 3 कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। आज यानी 7 फरवरी को इस स्मार्टफोन की पहली सेल ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon India पर शुरू होने वाली है। सेल के दौरान डिवाइस पर शानदार ऑफर व डील दी जाएंगी। मुख्य फीचर्स की बात करें, तो यह मोबाइल फोन AI कैमरे के साथ आता है। इसमें एचडी डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा डिवाइस में 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ वर्चुअल रैम मिलती है।
लावा यूवा 3 की पहली सेल अमेजन इंडिया पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन के 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,799 रुपये है। इसका 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 7,299 रुपये में मिलेगा। इस पर बैंक डिस्काउंट के साथ-साथ सस्ती ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा।
Gear up for the launch of Yuva 3!
Sale goes live on 7th Feb, 12 PM!
Starting: ₹6,799/-✅ 64/128GB UFS 2.2 ROM
✅ 4GB RAM + 4GB Virtual RAM
✅ 18W Fast Charging & 5000mAh BatteryAvailable on Amazon: https://t.co/FEdYqQaUAP
T&C Apply#Yuva3 #LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/X7wlBM0sAQ
— Lava Mobiles (@LavaMobile) February 6, 2024
लावा यूवा 3 Cosmic Lavender, Eclipse Black और Galaxy White शेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में Unisoc T606 ऑक्टा-कोर चिपसेट, 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी रैम को बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा मोबाइल फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला एचडी डिस्प्ले मिलता है, जिसका साइज 6.5 इंच और रेजलूशन 720 x 1,600 पिक्सल है।
कंपनी ने नए स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर और एक AI लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 5MP का कैमरा मिलता है।
लावा का नया स्मार्टफोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh बैटरी से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इसका साइज 164.2mm x 76mm x 8.45mm है।
लावा ने पिछले साल मई में Lava Agni 2 5G को भारतीय बाजार में उतारा था। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। इसमें MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर और 256GB की स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, फोन में 50MP का कैमरा और 4700mAh की बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 17,999 रुपये है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language