20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Jio Bharat 4G की सेल आज Amazon पर होगी शुरू, जानें कीमत और फीचर

Jio Bharat 4G की ऑनलाइन सेल आज Amazon पर शुरू होने वाली है। इस डिवाइस को पिछले महीने लॉन्च किया गया था। इस फीचर फोन में वीजीए कैमरा दिया गया है। साथ ही, हैंडसेट में ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा मिलती है।

Published By: Ajay Verma

Published: Aug 28, 2023, 10:45 AM IST

jiophone

Story Highlights

  • Jio Bharat 4G की ऑनलाइन सेल आज शुरू होने वाली है।
  • इस फीचर फोन को Amazon से खरीदा जा सकेगा।
  • फोन में वीजीए कैमरा जैसे बेसिक फीचर मिलेंगे।

Jio Bharat 4G फीचर फोन की आज यानी 28 अगस्त को ऑनलाइन सेल शुरू होने वाली है। इस डिवाइस को शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से खरीदा जा सकेगा। अब प्रमुख फीचर की बात करें, तो फोन में वीजीए कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में T9 स्टाइल फिजिकल की-बोर्ड मिलता है। इस फोन के जरिए यूपीआई पेमेंट की जा सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेलीकॉम कंपनी Jio ने भारत 4जी फोन को पिछले महीने जुलाई में पेश किया था। इसके अलावा, जियो भारत प्रीपेड प्लान्स को भी उतारा गया था।

कब शुरू होगी सेल

Jio Bharat 4G फोन की सेल अमेजन पर आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। अब डिवाइस को ऑफलाइन स्टोर के साथ-साथ ऑनलाइन वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।

ऐसे हैं Jio Bharat 4G के फीचर

जियोभारत 4जी का डिजाइन आम बेसिक फीचर फोन की तरह है। इस फोन की स्क्रीन 1.77 इंच की है। इसमें T9 स्टाइल फिजिकल की-बोर्ड मिलता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट में फोटो क्लिक करने के लिए 0.3MP VGA कैमरा दिया गया है।

बैटरी डिटेल

Jio का यह फोन 1000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसके अलावा, फीचर फोन में 4G LTE, टॉर्च और रेडियो जैसे फीचर मिलते हैं। साथ ही, फोन में 23 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है।

कितनी है कीमत

कंपनी ने Jio Bharat 4G फोन की कीमत 999 रुपये है। इस फोन को Ash Blue और Solo Black कलर में खरीदा जा सकता है।

जियो भारत प्लान भी हुए लॉन्च

रिलायंस जियो ने दो भारत प्लान को पेश किया था। पहले प्लान की कीमत 123 रुपये है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 0.5GB डेटा मिल रहा है। इसकी वैधता 28 दिन की है। इसके अलावा, 1,234 रुपये के एनुअल रिचार्ज प्लान को भी उतारा गया है। इसमें एक वर्ष की वैधता के साथ असीमित कॉलिंग और डेली 0.5GB डेटा मिलता है।

जियो के 5G फोन से उठेगा पर्दा

आज जियोभारत फीचर फोन के साथ जियो का एनुअल इवेंट (AGM) आज आयोजित होने वाला है। इस कार्यक्रम के दौरान कंपनी के पहले 5G फोन से पर्दा उठाया जा सकता है। अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो जियो का 5G स्मार्टफोन Pragati OS पर काम करेगा।

TRENDING NOW

इसमें यूजर्स को बड़ी स्क्रीन से लेकर पावरफुल प्रोसेसर तक मिल सकता है। फोन में पुराने फोन के मुकाबले बड़ी बैटरी भी दी जा सकती है। इसके अलावा, एजीएम कार्यक्रम के दौरान 5जी प्रीपेड प्लान के साथ-साथ तकनीक से जुड़ी अहम घोषणाएं की जा सकती हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language