31 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Infinix Zero 5G 2023 Series की भारत में पहली सेल आज, मिलेगा डिस्काउंट

Infinix Zero 5G 2023 और Infinix Zero 5G 2023 Turbo की पहली सेल आज भारत में दोपहर 12:00 बजे से शुरू हो जाएगी। पहली सेल में फोन्स पर डिस्काउंट मिलेगा।

Published By: Mona Dixit

Published: Feb 11, 2023, 11:13 AM IST

Infinix Zero 5G series Launch

Story Highlights

  • Infinix Zero 5G 2023 के फोन्स को Flipkart से खरीदा जा सकेगा।
  • पहली सेल में चुनिंदा बैंक के कार्ड पर डिस्काउंट दिया जाएगा।
  • दोनों फोन्स में 8GB RAM मिल रही है।

Infinix Zero 5G 2023 Series की आज भारत में सेल शुरू हो रही है। इस सीरीज को पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था। सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Infinix Zero 5G 2023 Turbo और Infinix Zero 5G 2023 आए हैं। इनमें 8GB RAM के साथ कई दमदार स्पेसिफिकेशन मिल रहे हैं। पहली सेल में फोन्स को खरीदने पर डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इनकी कीमत, सभी स्पेसिफिकेशन और सेल ऑफर जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Infinix Zero 5G 2023 Series Sale Details

आज यानी 11 फरवरी, 2023 को दोपहर 12 बजे से Infinix Zero 5G 2023 Series की सेल शुरू हो जाएगी। दोनों स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा। बता दें कि Infinix Zero 5G 2023 5G की भारत में कीमत 17,999 रुपये है। वहीं, Turbo वेरिएंट को 19,999 रुपये में पेश किया गया है।

पहली सेल के तहत फोन्स पर American Express, Bank of Baroda और ICICI बैंक के कार्ड पर 1000-1000 रुपये तक का डिस्काउंट भी है। साथ ही हैंडसेट को EMI पर भी खरीदा जा सकता है। फोन्स तीन कलर ऑप्शन में Coral Orange, Pearly White और Submariner Black आए हैं।

स्मार्टफोन्स के फीचर्स

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्मार्टफोन्स में 2460 x 1080 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.78 इंच का Full HD+ LCD LTPS डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz, टच सैंपलिंग रेट 240Hz और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 92 प्रतिशत है।

इनमें 33W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है। हैंडसेट Android 12 पर बेस्ड XOS 12 पर रन करता है। दोनों फोन्स में अलग-अलग प्रोसेसर और स्टोरेज मिल रहा है।

Infinix Zero 5G 2023 5G में Mediatek Dimensity 920 प्रोसेसर और 128GB इंटरनल स्टोरेज और Turbo में Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ 256GB स्टोरेज दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।

TRENDING NOW

दोनों स्मार्टफोन 8GB RAM के साथ आए हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन्स 50MP ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आए हैं। इसके अलावा, बैक साइड में 2MP का डेप्थ और 2MP का मेक्रो लेंस भी लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language