comscore

Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale कल से शुरू, स्मार्टफोन समेत इन आइटम पर मिलेगी बंपर छूट

Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale कल से शुरू हो जाएगी। इसमें लोगों को कई धमाल ऑफर्स मिलेंगे। स्मार्टफोन समेत वे कई आइटम्स को डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 30, 2023, 10:52 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale कल से शुरू हो जाएगी।
  • यह सेल फ्लिपकार्ट पर तीन दिन तक चलेगी।
  • इसमें स्मार्टफोन पर बेहतरीन डिस्काउंट मिलेगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Flipkart पर आए दिन नई-नई सेल आती रहती हैं। सेल में स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट टीवी तक, कई प्रोडक्ट पर छूट है। लैपटॉप, टैबलेट फ्रिज, वाशिंग मशीन समेत अन्य कई आइटम सस्ते में खरीदे जा सकते हैं। अब एक नई सेल Big Bachat Dhamaal वेबसाइट पर शुरू होने वाली है। इसमें 1000 से भी ज्यादा ब्रांड के एक लाख से भी ज्यादा प्रोडक्ट पर 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। सेल तीन दिन के लिए लाइव होगी। आइये, सेल डेट, ऑफर्स डिटेल आजि सभी के बारे में जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: 7000mAh बैटरी वाला Moto का ये फोन अब 8000 रुपए से कम में खरीदें, Flipkart Diwali Sale में मिल रहा शानदार ऑफर

Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale

Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale कल यानी 1 दिसंबर, 2023 से शुरू हो जाएगी और 3 दिसंबर, 2023 तक चलेगी। इसका मतलब है कि आपके पास सेल का लाभ उठाने के लिए पूरे तीन दिन है। इसमें हर दिन नई डील्स रिवील की जाएंगी। सेल के लिए पेज वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

सेल में मिलने वाले ऑफर्स

सेल के तहत हर रोज 4-8 बजे तक लिमिटेड डील्स आएंगी। फ्लिपकार्ट सेल में कॉम्बो डील्स भी शामिल होंगी। इसमें तीन आइटम खरीदने पर 5 प्रतिशत की छूट मिसेगी। दो आइटम खरीदने पर 5 प्रतिशत, 5 आइटम खरीदने पर 7 प्रतिशत का ऑफ दिया जाएगा।

इसके अलावा, सेल में फूड पर 75 प्रतिशत तक का डिस्काउंट, स्पोर्ट्स और फिटेनस के आइटम पर 80 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।

इन कंपनियों के फोन्स पर मिलेंगे धमाल ऑफर्स

इतना ही नहीं, स्मार्टफोन्स को भी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। रियलमी, पोको, वीवो और मोटोरोला समेत कई कंपनियों पर छूट होगी। अभी डील रिवील नहीं की गई है। रिवील सून लिखा आ रहा है। इसका मतलब है कि कल से शुरू होने वाली सेल में स्मार्टफोन्स के ऑफर्स जल्द रिवील कर दिए जाएंगे।

मॉनिटर्स पर सेल में 70 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। किचन एप्लाइंसेस पर 70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अला्वा, स्मार्ट टीवी, कपड़े, जूते आदि पर भी बेहतरीन ऑफर मिलेंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सेल शुरू होने पर अच्छे ऑफर्स मिलते हैं, जो समय-समय साथ-साथ कम होते जाते हैं। इस कारण यूजर्स अभी से आइटम को विशलिस्ट कर सकते हैं ताकि सेल शुरू होते हैं वे टॉप ऑफर्स वाले आइटम को सस्ते में खरीद सकें।