Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Jul 13, 2023, 06:54 PM (IST)
Amazon Prime Day Sale 2023 की शुरुआत आज यानी 15 जुलाई से शुरू हो गई है, जो कि 16 जुलाई तक जारी रहेगी। इस दो दिवसीय सेल में ग्राहकों को विभिन्न कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर बंपर डील व डिस्काउंट ऑफर्स खरीद के लिए उपलब्ध मिलेंगे। अमेजन ने इस सेल के लिए ICICI और SBI बैंक के साथ कॉलेब्रेशन किया है। ऐसे में इन बैंक कार्डधारकों को 10 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। इस सेल के दौरान कई न्यूली लॉन्च स्मार्टफोन की सेल भी शुरू हो गई है। आइए नए फोन पर डालते हैं एक नजर… और पढें: Amazon Prime Day Sale 2023: सस्ते में खरीदें ये स्मार्टवॉच, मिल रही भारी छूट
OnePlus Nord 3 5G फोन 5 जुलाई को भारत में लॉन्च हुआ था। इसकी कीमत 31,999 रुपये से शुरू है। फोन की सेल अमेजन प्राइम डे सेल के पहले दिन यानी 15 जुलाई से शुरू होगी। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB RAM मिलती है। इसमें 5000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। और पढें: Amazon Prime Day sale 2023: अमेजन Echo स्मार्ट स्पीकर्स पर जबरदस्त ऑफर

OnePlus Nord 3 5G अमेजन से खरीदें और पढें: Amazon Prime Day Sale 2023: धांसू फीचर्स वाले इन TWS ईयरबड्स पर मिल रहा जबरदस्त ऑफर
Samsung Galaxy M34 5G फोन 7 जुलाई को भारत में लॉन्च हुआ था। इसकी कीमत 16,999 रुपये से शुरू है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.6 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन Exynos 1280 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB तक RAM मिलती है। इसमें 6000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Samsung Galaxy M34 5G अमेजन से खरीदें
iQoo Neo 7 Pro 5G फोन 4 जुलाई को भारत में लॉन्च हुआ था। इसकी कीमत 34,999 रुपये से शुरू है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB तक RAM मिलती है। इसमें 5000mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
iQoo Neo 7 Pro 5G अमेजन से खरीदें
Realme Narzo 60 और Narzo 60 Pro फोन 6 जुलाई को भारत में लॉन्च हुए थे। बेस वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये से शुरू है, जबकि प्रो वेरिएंट 23,999 रुपये में आया है। प्रो वेरिएंट 6.43 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर, 100MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Realme Narzo 60 Pro अमेजन से खरीदें
Motorola Razr 40 Ultra फोन 3 जुलाई को भारत में लॉन्च हुआ था, जिसकी कीमत 84,999 रुपये है। इस फोन की सेल 15 जुलाई से शुरू होगी। कंपनी ICICI Bank कार्ड से खरीदने पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.9 इंच का फोल्डेबल pOLED डिस्प्ले, 3.6 इंच का कवर डिस्प्ले, Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर, 3,800mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
