19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon Sale में सस्ते मिल रहे शानदार CCTV कैमरा, आपके घर को रखेंगे सुरक्षित

Amazon Great Indian Festival 2023 सेल में CCTV कैमरे को सस्ते में खरीदने का मौका है। इन कैमरों में आपको लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे। आइए नीचे इन कैमरों के बारे में जानते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Oct 24, 2023, 07:13 PM IST

Conbre BULBCAM V380 Pro

Story Highlights

  • Amazon सेल में CCTV कैमरे उपलब्ध हैं।
  • इन कैमरे को आप सस्ते में खरीद सकते हैं।
  • इन सिक्योरिटी कैमरों में लेटेस्ट फीचर दिए गए हैं।

Amazon Great Indian Festival 2023: आज के समय में घर को सुरक्षित रखने के लिए ज्यादातर लोग मजबूत तालों के साथ CCTV कैमरे का इस्तेमाल करते हैं। इन कैमरों के जरिए दूर बैठकर घर की निगरानी रखी जा सकती है। अगर आप भी अपने घर के लिए सीसीटीवी खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको यहां कुछ खास कैमरे के बारे में बताने जा रहे हैं। इन सीसीटीवी कैमरा को आप अमेजन की फेस्टिव सेल के दौरान 1500 से कम में खरीद पाएंगे।

CP PLUS

सीपी प्लस का यह कैमरा काफी स्मार्ट है। इसमें वाई-फाई कनेक्टिविटी, 360 डिग्री व्यू के साथ-साथ मोशन अलर्ट और पैन-टिल्ट का सपोर्ट दिया गया है। इसमें नाइट विजन मिलता है। इसके अलावा, कैमरा में एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट भी है। यही नहीं कैमरे में प्राइवेसी मोड भी दिया है, जिसे आप अपने अनुसार ऑन और ऑफ कर सकते हैं। इस कैमरे की कीमत 1,198 रुपये है।

Conbre BULBCAM V380 Pro

इस कैमरे की असल कीमत 2,999 रुपये है, लेकिन आप सेल के दौरान इसे 1,399 रुपये में खरीद सकते हैं। इस कैमरे को आप लाइट बल्ब की तरह लगा सकते हैं। इसमें 1080P हाई-डेफिनेशन वीडियो क्वालिटी मिलती है। इस कैमरे में 360 डिग्री कवरेज और नाइट विजन का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, कैमरे में मोशन डिटेक्शन भी दिया गया है, जो जरा-सी भी हलचल को ट्रैक करके आपको नोटिफिशन भेजेगा। इसमें 128GB तक का एसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है।

EZVIZ Smart Security Camera

इस कैमरे को आप अपने घर में कहीं भी रख सकते हैं। इसमें एचडी क्वालिटी मिलती है। इस कैमरे में LED इंफ्ररेड दिया गया है, जिसकी रेंज 12 मीटर है। इस कैमरे नाइट विजन से लेकर मोशन डिटेक्शन और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट तक का सपोर्ट मिलता है। साथ ही, कैमरे में Alexa और Google का सपोर्ट दिया गया है। इसकी कीमत 1,499 रुपये है।

Hevalls 360° Camera

Hevalls 360 सिक्योरिटी कैमरा में नाइट विजन और 360 व्यू दिया गया है। इसमें इन-बिल्ट स्पीकर और माइक लगा है। इसमें 64GB का मेमोरी कार्ड लगाया जा सकता है। इसमें हाई-रेजलूशन वीडियो का सपोर्ट मिलता है। इसे अमेजन से 1,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language