Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Dec 15, 2023, 09:05 AM (IST)
6GB RAM वाले स्मार्टफोन ज्यादातर सभी कंपनियां जैसे सैमसंग, ओप्पो, रियरमी, शाओमी आदि ऑफर करती हैं। इन तरह के फोन्स में हैंग होने की समस्या भी कम आती है।अगर आप सस्ते में 6GB RAM वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है। यहां हम अमेजन पर 10 हजार रुपये से कम में मिलने वाले स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं। अमेजन अलग-अलग कार्ड पर इस समय कई डिस्काउंट ऑफर भी दे रहा है। आइये, डिटेल में जानते हैं।
इस स्मार्टफोन के कई वेरिएंट आते हैं। इसके टॉप वेरिएंट में 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है। फोन में पावरफुल MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, स्मार्टफोन 500nits पीक ब्राइटनेस वाले HD+ डिस्प्ले से लैस है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अमेजन पर फोन 9,299 रुपये का मिल रहा है। इसे 451 रुपये की मासिक किस्त पर भी खरीद जा सकता है।
लावा के इस स्मार्टफोन में 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज मिल रहा है। फोन Unisoc T616 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी दी गई है। फोन 5000mAh बैटरी से लैस है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला पंच होल डिस्प्ले मिलता है। स्मार्टफोन 13MP AI डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन अमेजन पर 8,967 रुपये में मिल रहा है। इसे 435 रुपये की EMI पर भी खरीदा जा सकता है।
टेक्नो के इस स्मार्टफोन में 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। स्मार्टफोन 48MP AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन 32MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है। इसमें 6.8 इंच का LTPS डिस्प्ले दिया गया है। फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। अमेजन पर फोन 8,999 रुपये का मिल रहा है। फोन को 436 रुपये की मासिक किस्त पर भी खरीदा जा सकता है। इन फोन्स पर एक्सचेंज ऑफर भी है।