
Yamaha ने लंबे समय से चर्चा में बने TMAX 560 2024 से पर्दा उठा दिया है। इसका डिजाइन शानदार है। इस स्कूटर में दमदार इंजन दिया गया है। इसमें Garmin नेविगेशन सपोर्ट करने वाला टीएफटी कलर कंसोल मिलता है। साथ ही, स्कूटर में कीलैस स्टार्ट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं यामाहा के नए स्कूटर के बारे में विस्तार से…
Yamaha TMAX 560 स्कूटर को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसका फ्रंट काफी हैवी है और इस पर शार्प लाइन बनी हैं, जो दिखने में काफी आकर्षक हैं। इसमें प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और इलेक्ट्रिक विंड स्क्रीन दी गई है, जिसे राइडर अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकता है। वहीं, इसके बैक में एलईडी टेललाइट और इंडिकेटर्स मिलते हैं।
इस स्कूटर में यूएसडी फोर्क और एडजस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है। इसमें 15 अंच के अलॉय वील हैं। इसके फ्रंट में 120-सेक्शन का टायर मिलता है, जबकि रियर में 160-सेक्शन का व्हील दिया गया है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए स्कूटर में ट्विन डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं।
ऑटो कंपनी यामाहा ने अपने नए स्कूटर में टीएफटी डिस्प्ले दिया है। यह स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस है। इसमें ट्रैक्शन और क्रूज कंट्रोल मिलता है। इसके अलावा, स्कूटर में Garmin नेविगेशन, कीलैस स्टार्ट और सीट अनलॉक की सुविधा दी गई है। इसमें हीट सीट और ग्रिप्स मिलती हैं, जिससे ठंड में ड्राइव करना बहुत आसान हो जाता है।
TMAX 560 स्कूटर में 562cc का लिक्विड कूल्ड, फोर वॉल्व, Parallel ट्विन इंजन है। यह 7500 आरपीएम पर 47 बीएचपी की पावर और 5250 आरपीएम पर 55.7 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें वी-बेल्ट वाला ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
यामाहा ने TMAX 560 स्कूटर को फिलहाल अनीवल किया है। इसे अभी तक आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि इस स्कूटर को इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में उतारा जाएगा और इसका मुकाबला BMW C400GT से होगा, जिसकी कीमत 11 लाख रुपये है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language