04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

MG Hector और Hector Plus की कीमत हुई कम, यहां जानें नए दाम

MG Hector और Hector Plus एसयूवी की कीमत में भारी कटौती की गई है। दोनों एसयूवी को कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इन दोनों गाड़ियों को इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था।

Published By: Ajay Verma

Published: Sep 22, 2023, 09:02 PM IST

mg

Story Highlights

  • MG Hector और Hector Plus की कीमत कम हो गई है।
  • दोनों एसयूवी को कम दाम पर खरीदा जा सकता है।
  • इन दोनों एसयूवी को इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था।

MG Hector और Hector Plus एसयूवी लवर्स के लिए खुशखबरी है। MG Motors ने इन दोनों एसयूवी की कीमत में भारी कटौती की है। अब इन एसयूवी को सस्ते में खरीदा जा सकता है। माना जा रहा है कि ऑटो-मेकर ने हेक्टर और हेक्टर प्लस की सेल बढ़ाने के लिए प्राइस कट किए हैं। आपको बता दें कि एमजी मोटर्स ने इन गाड़ियों को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। हालांकि, लॉन्चिंग के बाद इन एसयूवी की बिक्री में तेजी देखने को नहीं मिली।

MG Hector की नई कीमत

एमजी हेक्टर की नई कीमत 14.73 लाख रुपये से शुरू होती है। बेस पेट्रोल वेरिएंट के दाम में 27,000 रुपये की कटौती हुई है, जबकि टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत में 66,000 रुपये तक की कमी आई है। वहीं, डीजल मॉडल की कीमत 86 हजार से 1.29 लाख रुपये के बीच कटौती की गई है।

MG Hector Plus के नए दाम

एमजी हेक्टर प्लस के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 81 हजार रुपये तक कम हुई है, जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत में 1 लाख रुपये तक की कटौती की गई है। अब आप इस एसयूवी को 17.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।

इंजन डिटेल

MG Hector और MG Hector Plus एसयूवी में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 143hp पावर जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। वहीं, इन दोनों एसयूवी के डीजल वेरिएंट में 2.0 लीटर का टर्बो इंजन मौजूद है। यह इंजन 170hp पावर पैदा करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है।

TRENDING NOW

अन्य फीचर्स की बात करें, तो एमजी हेक्टर और एमजी हेक्टर प्लस एसयूवी में बड़ा इंफोटेनमेंट कंसोल के साथ-साथ कई राइडिंग मोड और पार्किंग सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा, इन एसयूवी में एयरबैक्स और कई सेफ्टी फीचर मिलते हैं। इन दोनों एसयूवी का मुकाबला Tata Harrier, Jeep Compass, Mahindra XUV700, Tata Safari और Hyundai Alcazar जैसी गाड़ियों से होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language