comscore

Mercedes Benz GLE facelift भारत में लॉन्च, मिलेगी BMW X5 को कड़ी टक्कर

Mercedes Benz GLE facelift से पर्दा उठ गया है। इस एसयूवी में बड़े इंफोटेनमेंट कंसोल से लेकर 360 डिग्री कैमरा तक मिलेगा। इससे BMW X5 को तगड़ी टक्कर मिलेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 02, 2023, 01:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Mercedes Benz GLE facelift लॉन्च हो गई है।
  • इस एसयूवी में 360 डिग्री कैमरा जैसे एडवांस फीचर दिए गए हैं।
  • जीएलई फेसलिफ्ट को दो डीजल और एक पेट्रोल इंजन में पेश किया गया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Mercedes-Benz ने GLE facelift को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस SUV को दो डीजल इंजन और एक पेट्रोल इंजन में पेश किया गया है। इस एसयूवी की हेडलाइट-टेललाइट को रीडिजाइन करने के साथ ग्रिल पर क्रोम स्ट्राइप दी गई है। इसमें बड़ा ड्राइवर डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट कंसोल मिलता है। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में BMW X5, Audi Q7 और Range Rover Velar जैसी शानदार एसयूवी से होगा। आइए खबर में जानते हैं नई जीएलई फेसलिफ्ट के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में… news और पढें: Mercedes-Benz EQG इलेक्ट्रिक एसयूवी जल्द भारत में होगी लॉन्च, मिलेंगे एडवांस फीचर्स

Mercedes Benz GLE facelift का डिजाइन और फीचर्स

Mercedes Benz GLE facelift को मस्कुलर लुक दिया गया है। इसमें रीडिजाइन्ड LED हेडलाइट और टेल-लैंप मिलते हैं। इसमें क्रोम स्ट्राइप वाला ग्रिल लगा है। इसका इंटीरियर S-Class से मिलता-जुलता है। ड्राइवर की सुविधा के लिए एसयूवी में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग वील दिया गया है, जो हैप्टिक बटन से लैस है। इसमें बड़े ड्राइवर डिस्प्ले के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी मौजूद है, जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले से लैस है। news और पढें: Mercedes-Benz GLA और AMG GLE 53 Coupe Facelift भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

मर्सिडीज बेंज की नई एसयूवी में 13 स्पीकर वाले Burmester सराउंड साउंड सिस्टम के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग, AC वेंट्स, ADAS, ABS, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिए गए हैं। news और पढें: Mercedes Benz GLA-AMG GLE 53 Coupe Facelift से इस दिन उठेगा पर्दा, जानें कीमत और फीचर्स

Mercedes Benz GLE facelift का इंजन

Mercedes Benz GLE 300d मॉडल में 2.0 लीटर फोर-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 269hp पावर और 550Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके GLE 450d में 6 सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 367hp पावर और 750Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ये वेरिएंट्स केवल 5.6 सेकेंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ते हैं। इनमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। वहीं, GLE 450 मॉडल में 6 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 381hp और 500Nm टॉर्क पैदा करता है।

Mercedes Benz GLE facelift की कीमत

ऑटो कंपनी मर्सिडीज बेंज ने जीएलई फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 96.4 लाख रुपये है। इस एसयूवी को आज से बुक किया जा सकता है।

इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिटेल

बताते चलें कि Mercedes ने सितंबर में Mercedes-Benz EQE इलेक्ट्रिक एसयूवी को बाजार में उतारा था। इस एसयूवी को कई वेरिएंट में उतारा गया है। इसमें रियर वील ड्राइव, इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत 1.39 करोड़ रुपये रखी गई है।