Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 01, 2024, 11:20 AM (IST)
credit- autocar
Mercedes-Benz ने नए साल तेज शुरुआत करते हुए जीएलए और एएमजी जीएलई 53 कूपे फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था। अब ऑटो कंपनी भारतीय बाजार में अपनी शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी EQG को उतारने वाली है। इस एसयूवी का लुक काफी मस्कुलर है। इसमें एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर दिए गए हैं। इसमें दमदार बैटरी और मोटर मिलती है। इस एसयूवी को ग्लोबली पेश किया जा चुका है। और पढें: Mercedes-Benz GLA और AMG GLE 53 Coupe Facelift भारत में लॉन्च, जानिए कीमत
Mercedes-Benz EQG कॉन्सेप्ट मॉडल है। इसका डिजाइन पॉपुलर एसयूवी G-Wagon से मिलता है। इसमें LED ग्रिल, एलईडी हेडलैंप और लंबे वील दिए जाएंगे। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक एसयूवी के रियर में स्पेयर टायर की जगह चार्जिंग केबल को रखने का स्पेस मिलेगा, जिसका आकार आयताकार होगा। और पढें: Mercedes-Benz की दो धांसू कार कल होंगी लॉन्च, एडवांस फीचर के साथ मिलेगा पावरफुल इंजन
मर्सीडीज बेंज ईक्यूजी के इंटीरियर को नया डिजाइन दिया जाएगा। इसकी सीट्स पर जी-क्लास के साइन होंगे। साथ ही, इलेक्टिक व्हीकल में डुअल डिजिटल डिस्प्ले और सेंटर में इंफोटेनमेंट कंसोल मिलेगा, जिसके पास एयर वेंट होंगे। यही नहीं इसमें Ambient लाइटिंग भी देखने को मिलेंगी। और पढें: Mercedes-Benz GLE Facelift और AMG C43 मार्केट में देंगी दस्तक, मिलेंगे शानदार फीचर्स
ऑटो मेकर मर्सीडीज बेंज ने अभी तक अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी की मोटर और बैटरी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। अब तक सामने आई लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इस एसयूवी में पावरफुल मोटर व बैटरी मिल सकती है। इसमें 4-वील ड्राइव का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसकी रेंज 500 किलोमीटर होने की संभावना है।
Mercedes-Benz EQG एसयूवी की कीमत भारतीय बाजार में 3 से 4 करोड़ रुपये के बीच रखी जा सकती है। इसका मुकाबला Lotus Eletre और BMW i7 जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी से होगा।
मर्सीडीज बेंज ने जीएलए फेसलिफ्ट (GLA Facelift) की शुरुआती कीमत 50.50 लाख रुपये रखी है। इसमें 1.3-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 160 बीएचपी का पावर और 270 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 7-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। यह एक लीटर में 17.4 लीटर का माइलेज देती है।
GLA फेसलिफ्ट में एलईडी हेडलैंप, टेललैंप और नए डिजाइन के अलॉय वील दिए गए हैं। इसमें नई ग्रिल मिलती है। इसके अलावा, कार में MBUX के म्यूजिक सिस्टम से लेकर बड़ा इंफोटेनमेंट कंसोल दिया गया है, जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले से लैस है।