
Maruti Suzuki Jimny Thunder Edition भारत में लॉन्च हो गया है। अब यह मॉडल जेटा और अल्फा वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है। इसकी कीमत भी स्टैंडर्ड मॉडल से दो लाख रुपये कम है। इस लिमिटेड एडिशन में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। हालांकि, इसके इंजन और फीचर्स में कोई चेंज नहीं किया गया है। इसमें स्टैंडर्ड वेरिएंट वाले स्पेसिफिकेशन मिलेंगे। बता दें कि ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने इस धाकड़ एसयूवी को इस साल जून में लॉन्च किया था।
Maruti Suzuki Jimny Thunder Edition का लुक काफी मस्कुलर है। इसके डोर पर पहाड़ बनाए गए हैं। इसके बोनट से लेकर मिरर और फेंडर्स तक पर सिल्वर कलर की मेटल प्लेट्स लगाई गई हैं। एसयूवी के साइड में मेटल स्किड प्लेट और डोर पर वाइजर भी लगाए गए हैं, जो पानी को विंडो ग्लास पर आने से रोकते हैं। लेकिन इस एडिशन के इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका डिजाइन स्टैंडर्ड जिम्नी वाला है।
सबसे पहले डायमेंशन की बात करें, तो मारुति सुजुकी जिम्नी की लंबाई 3985mm और चौड़ाई 1645mm है। यह 1720mm ऊंची है। इस एसयूवी का वीलबेस 2590mm है। इसमें 9.0 इंच का इंफोटेनमेंट कंसोल दिया गया है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस है।
मारुति की इस एसयूवी में क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, वायरलेस चार्जिंग और क्रूज कंट्रोल दिया गया है। इसमें 6 एयरबैग, ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट की सुविधा मिलती है। वहीं, यह कार एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट करती है।
मारुति सुजुकी जिम्नी एसयूवी में 1.5 लीटर का के15 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 101 बीएचपी और 134 एनएम टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और 4-वील ड्राइव का सपोर्ट मिलता है।
भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Jimny Thunder Edition की कीमत 10.74 लाख रुपये से शुरू होती है। इसका मुकाबला Mahindra Thar, Force Gurkha और Mahindra Bolero Neo जैसी गाड़ियों से होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language