
Honda Motorcycle & Scooter India ने फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखकर H’ness CB350 और CB350RS के स्पेशल एडिशन को भारत में लॉन्च किया है। इन दोनों एडिशन का नाम लेगिसी एडिशन और न्यू ह्यू एडिशन रखा गया है। इन दोनों वेरिएंट्स का लुक शानदार है। इनमें लेटेस्ट फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। इन बाइक को कंपनी के बिगविंग डीलरशिप स्टोर से बुक किया जा सकता है। इनकी डिलीवरी भी जल्द शुरू होगी। आइए खबर में जानते हैं H’ness CB350 और CB350RS के नए अवतार के स्पेक्स और प्राइस…
सबसे पहले H’Ness CB350 Legacy Edition की बात करें, तो इसका डिजाइन सन 1970 की CB350 के डिजाइन से इंस्पायर्ड है। इसकी बॉडी को Pearl Siren Blue कलर से पेंट किया गया है और इस पर लेगिसी की ब्रांडिंग भी है। CB350RS New Hue एडिशन दो कलर ऑप्शन स्पोर्ट्स रेड और Athletic ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी बॉडी में आकर्षक ग्राफिक और स्ट्राइप का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, इस बाइक के रियर हैंडल और हेडलाइट का कलर बॉडी से मिलता है।
H’ness CB350 और CB350RS के स्पेशल एडिशन में सैमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। यह क्लस्टर होंडा स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम से लैस है। इन नए एडिशन में Honda Selectable Torque Control (HSTC) का सपोर्ट दिया गया है, जिसे ट्रैक्शन कंट्रोल के नाम से भी जाना जाता है।
होंडा की दोनों बाइक में 348.36cc का इंजन दिया गया है, जो 5,500 rpm पर 21bhp पावर और 30Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसके साथ स्लिप और असिस्ट क्लच भी मिलता है।
H’ness CB350 के Legacy एडिशन की कीमत 2.16 लाख रुपये रखी गई है, जबकि New Hue Edition 2.19 लाख रुपये में मिल रहा है। इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत कंपनी के मौजूदा मॉडल की तुलना में 1500 रुपये ज्यादा है।
आपको बता दें कि होंडा ने सितंबर के अंत में एक्टिवा के लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया था। इस स्कूटर में अन्य मॉडल वाले फीचर मिलते हैं। इसके अलावा, स्कूटर में 109.51cc का इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7.64bhp पॉवर और 8.9Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language