comscore

Honda Elevate SUV भारत में लॉन्च, Creta और Seltos को मिलेगी टक्कर

Honda Elevate SUV को चार वेरिएंट में पेश किया गया है। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर Hyundai Creta, Maruti Suzuki Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Kia Seltos और Skoda Kushaq जैसी एसयूवी से होगी।

Published By: Avanish Upadhyay | Published: Sep 04, 2023, 12:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Honda Elevate को चार वेरिएंट और एक इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है।
  • होंडा की एसयूवी का डिजाइन बॉक्सी है और इसमें कंपनी ने अपना ADAS सुइट भी दिया है।
  • Elevate जिस सेगमेंट में लॉन्च की गई है, उस सेगमेंट में पहले से कई एसयूवी मौजूद हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Honda Elevate SUV भारतीय बाजार में आज (4 सितंबर) को लॉन्च हो गई। इसे चार वेरिएंट और सिर्फ एक इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है। होंडा एलिवेट को मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों विकल्प के साथ पेश किया गया है। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर Creta, Seltos, Grand Vitara, और Kushaq जैसी एसयूवी से होगी। news और पढें: Honda लाया नई स्पोर्ट्स बाइक, तस्वीरों में देखें धांसू लुक

होंडा एलिवेट की कीमत

Honda Elevate को SV, V, VX और ZX नाम से चार वेरिएंट में पेश किया गया है। इन चारों वेरिएंट के मैनुअल गियरबॉक्स वाले मॉडल की कीमत क्रमश: 11 लाख, 12.11 लाख, 13.50 लाख और 14.90 लाख रुपये है। SV को छोड़कर बाकी तीनों वेरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन मिलता है। इनकी कीमत क्रमश: 13.21 लाख, 14.60 लाख और 16 लाख रुपये है। news और पढें: Honda लाया नई बाइक, मिलेंगे लेटेस्ट फीचर

Honda Elevate का लुक

होंडा एलिवेट का डिजाइन बॉक्सी है। इसमें सामने की तरफ बड़ी ग्रिल दी गई है, जिसके बीच में होंडा का बड़ा सा लोगो है। साथ में एलईडी हेडलाइट मिलेगी। हेडलाइट्स के ऊपर एक मोटी क्रोम पट्टी दी गई है, जो लाइट्स को एक-दूसरे से कनेक्ट करती है। एसयूवी मोटी प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ आती है। ए-पिलर से सी-पिलर तक विंडो के ऊपर प्लास्टिक की मोटी लाइन दी गई है।

रियर की बात करें, तो टेल-लाइट्स को एक स्ट्राइप से कनेक्ट किया गया है। देखने में लगता है कि इस स्ट्राइप में लाइट जलती है, लेकिन ऐसा नहीं है। स्ट्राइप में लाइट नहीं है। इसके अलावा एसयूवी में फॉक्स स्किड प्लेट भी दी गई है। एलिवेट में 17 इंच के अलॉय वील दिए गए हैं, जिनका डिजाइन होंडा सिटी में मिलने वाली एलॉय वील की तरह ही है।

होंडा एलिवेट का कैबिन और फीचर्स

होंडा की इस नई एसयूवी में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम है, जो वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay के साथ आता है। साथ में 7-इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इस एसयूवी में सिंगल-पैन सनरूफ, लेन-वॉच कैमरा, वायरलेस चार्जिंग और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

एलिवेट के साथ होंडा अपना ADAS सुइट भी पेश कर रही है, जिसमें कलिश़न मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, रोड डिपार्चर वॉर्निंग और ऑटोमैटिक हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Honda Elevate की पावर

होंडा ने एलिवेट एसयूवी को सिर्फ एक इंजन के साथ पेश किया है। इसमें 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल दिया गया है, जो 121hp की पावर और 145Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। एलिवेट का इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्टेप CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।

कितनी बड़ी है होंडा एलिवेट?

एलिवेट एसयूवी होंडा के ग्लोबल स्मॉल कार प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसकी लंबाई 4,312mm, चौड़ाई 1,790mm और ऊंचाई 1,650mm है। वीलेबस 2,650mm और ग्राउंड क्लियरेंस 220mm है। एसयूवी का बूट स्पेस 458 लीटर है।

इन SUV से होगा मुकाबला

Honda Elevate जिस सेगमेंट में लॉन्च की गई है, उस सेगमेंट में पहले से कई एसयूवी मौजूद हैं। मार्केट में इसका मुकाबला Hyundai Creta, Maruti Suzuki Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Kia Seltos, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq और MG Astor जैसी एसयूवी से होगा।