16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Hero Karizma XMR हुई लॉन्च, स्पोर्टी लुक के साथ मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स

Hero Karizma की भारतीय बाजार में वापसी हो गई है। इसे Hero Karizma XMR नाम से पेश किया गया है। नई बाइक पहले से ज्यादा स्पोर्टी और लेटेस्ट फीचर्स से लैस है।

Published By: Avanish Upadhyay

Published: Aug 29, 2023, 01:18 PM IST

Karizma
Hero Karizma XMR 210 हुई लॉन्च

Story Highlights

  • नई हीरो करिज्मा की स्टाइलिंग काफी स्पोर्टी है और इस फ्रंट लुक शार्प दिखता है।
  • Karizma XMR 210 में 210cc का इंजन है, जो 25.15bhp की पावर जनरेट करता है।
  • मार्केट में इसकी टक्कर Pulsar RS200 और Gixxer SF 250 जैसी बाइक्स से होगी।

Hero Karizma XMR मंगलवार को लॉन्च हो गई। इस नई बाइक के साथ हीरो मोटोकॉर्प ने आइकॉनिक Karizma ब्रांड को फिर से बाजार में पेश किया है। नई करिज्मा का लुक पहले से काफी अलग है। स्पोर्टी लुक वाली New Hero Karizma को लेटेस्ट फीचर्स से लैस किया गया है। हीरो की यह नई बाइक तीन कलर ऑप्शन में मार्केट में उपलब्ध होगी।

कैसा है नई करिज्मा का लुक?

नई हीरो करिज्मा की स्टाइलिंग काफी स्पोर्टी है। इसका फ्रंट लुक शार्प दिखता है। बाइक में एलईडी हेडलाइट दी गई है। इसमें एडजस्टेबल विंडस्क्रीन मिलती है। हीरो की इस बाइक के साइड में स्लीक फेयरिंग है, जो इंजन और चेसिस को कवर करती है। Karizma XMR 210 में स्प्लिट सीट सेटअप दिया गया है। कुल मिलाकार नई करिज्मा को फ्रेश और पहले से ज्यादा स्पोर्टी लुक में पेश किया गया है।

इंजन और पावर

Karizma XMR 210 में 210cc का सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, 4-वॉल्व इंजन दिया गया है। यह इंजन 9,250rpm पर 25.15bhp की पावर और 7,250rpm पर 20.4Nm टॉर्क जेनरेट करता है। नई करिज्मा का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Hero Karizma XMR 210 price in india

Hero Karizma XMR की शुरुआती कीमत 1,72,900 रुपये रखी गई है। यह बाइक की इंट्रोडक्टरी प्राइस है, यानी कुछ दिनों बाद नई करिज्मा की कीमत बढ़ जाएगी। इस बाइक की बुकिंग आज, यानी 29 अगस्त को दोपहर 2:10 से शुरू होगी। मार्केट में इसकी टक्कर Bajaj Pulsar RS200, Suzuki Gixxer SF 250 और Yamaha R15 V4 जैसी बाइक्स से होगी।

Hero Karizma XMR की कीमत

फीचर्स

हीरो ने अपनी इस प्रीमियम बाइक में फुल डिजिटल कंसोल दिया है। बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है, जिससे राइडर को टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ एसएमएस और कॉल नोटिफिकेशन का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, टेकोमीटर और टेम्परेचर रीडआउट जैसे बेसिक रीडआउट्स भी मिलेंगे।

TRENDING NOW

ब्रेकिंग और सस्पेंशन

Karizma XMR 210 को नए फ्रेम पर बनाया गया है। इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में सिक्स-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन मिलते हैं। ब्रेकिंग की बात करें, तो सामने की तरफ सिंगल-पेटल डिस्क और पीछे की तरफ डुअल-चैनल एबीएस के साथ स्टैंडर्ड डिस्क ब्रेक हैं। नई करिज्मा में 17-इंच के अलॉय वील्ज दिए गए हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Avanish Upadhyay

Select Language