comscore

हीरो लाया नई ग्लैमर बाइक, मिलेंगे नए फीचर्स और ज्यादा माइलेज

Hero Glamour 2023 ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है। इसका डिजाइन शानदार है। इसमें डिजिटल क्लस्टर से लेकर 10 लीटर का फ्यूल टैंक और डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 25, 2023, 02:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Hero Glamour 2023 बाइक भारत में लॉन्च हो गई है।
  • इस बाइक में i3S तकनीक का सपोर्ट दिया गया है।
  • मोटर बाइक की कीमत 82,348 रुपये से शुरू होती है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Hero Glamour 2023 बाइक लॉन्च हो गई। Hero MotoCorp ने इस पॉपुलर मोटरसाइकल को नए अवतार में बाजार में उतारा है। यह हीरो की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक्स में से एक है। नई ग्लैमर को कई कलर ऑप्शन और दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें i3S स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी मिलेगी। साथ ही बाइक में चार्जिंग पोर्ट के साथ नेविगेशन सपोर्ट करने वाला डिजिटल क्लस्टर भी दिया गया है। आइए आपको नई हीरो ग्लैमर के बारे में डिटेल में बताते हैं। news और पढें: Hero Mavrick 440 भारत में लॉन्च, मस्कुलर लुक के साथ मिलेंगे धाकड़ फीचर्स

Hero Glamour के फीचर्स

नई हीरो ग्लैमर कंपनी की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है। लुक में हल्के कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। Glamour बाइक का डिजाइन अट्रैक्टव है। फीचर्स की बात करें, तो इसमें डिजिटल क्लस्टर मिलता है, जिसमें पेट्रोल लेवल देखने से लेकर नेविगेशन तक का सपोर्ट दिया गया है। फोन चार्ज करने के लिए बाइक में USB पोर्ट है। news और पढें: Hero Karizma का Limited Edition: पूरी दुनिया में बिकेंगी केवल 100

नई ग्लैमर 125cc सेगमेंट में आती है। इसमें 124.7cc का एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसका अधिकतम टॉर्क 10.6Nm है, जो 6,000rpm पर मिलता है। बाइक 7500rpm पर 10.68bhp की पावर मिलती है। इंजन 5-स्पीड गियर बॉक्स से लैस है। इसके अलावा, बाइक के फ्रंट में 240mm का डिस्क ब्रेक मौजूद है, जबकि बैक में 130mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है। नई ग्लैमर का वजन 121.3 किलोग्राम है। news और पढें: Hero लेकर आ रहा नई बाइक! TVS Raider 125 को मिलेगी तगड़ी टक्कर

हीरो ग्लैमर का माइलेज

हीरो मोटोकॉर्प के अनुसार, नई ग्लैमर का माइलेज 63 किलोमीटर प्रति लीटर है। माइलेज बेहतर करने के लिए कंपनी ने इस बाइक में i3S स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम दिया है।

बाइक की डायमेंशन

Hero Glamour की हाइट 1074mm है, जबकि सीट की लंबाई 798mm है। इसका वीलबेस 1273mm और ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है। इसकी फ्यूल टैंक कपैसिटी 10 लीटर है।

कितनी है ग्लैमर बाइक की कीमत

हीरो ग्लैमर बाइक ड्रम और डिस्क ब्रेक वेरिएंट में उपलब्ध है। इनका एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 82,348 रुपये और 86,348 रुपये है। इस मोटरसाइकल को Candy Blazing Red, Techno Blue-Black और Sports Red-Black कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

इन बाइक से होगा मुकाबला

हीरो की यह बाइक जिस सेगमेंट में आती है, उसमें दूसरी कंपनियों की भी कई पॉपुलर बाइक मौजूद हैं। हीरो की नई ग्लैमर का मुकाबला भारतीय ऑटो बाजार में Honda Shine 125, TVS Raider और Bajaj Pulsar 125 जैसी बाइक्स से होगा।