comscore

Pulsar N150 बाइक भारत में हुई लॉन्च, Suzuki Gixxer को मिलेगी कड़ी टक्कर

Pulsar N150 ने इंडियन मार्केट में दस्तक दे दी है। इस बाइक में प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया गया है। साथ ही, बाइक में सैमी-डिजिटल कंसोल मिलता है। इसका मुकाबला Suzuki Gixxer जैसी बाइक्स से होगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 27, 2023, 12:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Pulsar N150 भारत में लॉन्च हो गई है।
  • इस बाइक में सैमी-डिजिटल कंसोल दिया गया है।
  • इस बाइक का मुकाबला Suzuki Gixxer जैसी बाइक्स से होगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Pulsar N150 launched in India: Bajaj Auto ने Pulsar N150 बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी के पल्सर पोर्टफोलियो में 150cc की तीसरी बाइक है। इस बाइक को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलाइट दी गई है। इसमें सैमी-डिजिटल कंसोल दिया गया है। इसके अलावा, बाइक में डिस्क ब्रेक के साथ-साथ साइड स्टैंड सेंसर और सिंगल-चैनल ABS मिलता है। आइए डिटेल में जानते हैं नई पल्सर एन150 के डिजाइन, फीचर और प्राइस के बारे में…

डिजाइन और फीचर

Pulsar N150 का डिजाइन बाजार में पहले से मौजूद Pulsar N160 से मिलता है। इसके फ्रंट में दो एलईडी डीआरएल के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया गया है। इसमें स्प्लिट की जगह सिंगल पीस सीट दी गई है। इसके अलावा, नई बाइक में सैमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है, जिसमें एनालॉग टैकोमीटर के साथ-साथ डिजिटल स्पीडोमीटर और ओडोमीटर मौजूद है। सुरक्षा के लिहाज से पल्सर एन150 में सिंगल-चैनल ABS और साइड-स्टैंड कट-ऑफ सेंसर दिया गया है।

Pulsar N150 का इंजन

बजाज ने नई पल्सर एन150 बाइक में 149.6cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 8,500rpm पर 14.5bhp पावर और 6,000rpm पर 13.5Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

ब्रेकिंग सिस्टम

N150 के फ्रंट में बेहतर ब्रेकिंग के लिए 260mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसमें 17 इंच के अलॉय के साथ MRF के टायर मिलते हैं। इस बाइक में 31mm का टेलीस्कोपिक फोर्क भी है।

Pulsar N150 की कीमत

Bajaj Pulsar N150 की कीमत 1,17,134 रुपये एक्स-शोरूम प्राइस है। यह बाइक रेसिंग रेड, ब्लैक और Metallic Pearl व्हाइट कलर में उपलब्ध है। इसका मुकाबला बाजार में TVS Apache RTR 160 4V, Suzuki Gixxer और Hero Xtreme 160R जैसी बाइक्स से होगा।

मार्च में लॉन्च किया NS200 का नया अवतार

बता दें कि बजाज ने इस साल मार्च में NS200 के नए अवतार को लॉन्च किया था। इस बाइक का एक्स-शोरूम प्राइस 11.47 लाख रुपये है। इस बाइक को स्पोर्टी लुक दिया गया है।

इसमें LED हेडलैंप मिलता है। इसके अलावा, बाइक में 199.5cc का इंजन मौजूद है, जो 24 बीएचपी की पावर और 18.7 एनएम की पीक टॉर्क पैदा करता है। इस बाइक का माइलेज 36 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसमें अपडेटेड सस्पेंशन दिया गया है।