Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 18, 2023, 09:18 AM (IST)
WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए आए दिन नए-नए फीचर लॉन्च करता रहता है। मैसेजिंग ऐप ने हाल ही में पासकी फीचर को रिलीज किया था। अब व्हाट्सएप नए शॉर्टकट फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर की मदद से चैट लिस्ट में से किसी भी चैट को लॉक किया जा सकता है। इसके लिए कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसकी जानकारी व्हाट्सएप फीचर (WhatsApp Features) फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp ने टेस्टिंग के लिए Android 2.23.21.8 अपडेट रिलीज कर चैट लॉक शॉर्टकट फीचर को पेश किया है। इसका सपोर्ट कुछ चुनिंदा बीटा यूजर्स को मिला है। इस सुविधा को खासतौर पर चैट लॉक प्रोसेस को आसान बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
📝 WhatsApp beta for Android 2.23.22.4: what’s new?
और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
WhatsApp is rolling out new shortcuts to quickly lock chats, and they are available to some beta testers!https://t.co/C5JPrLL05y pic.twitter.com/soEfKzl7CF
— WABetaInfo (@WABetaInfo) October 18, 2023
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि व्हाट्सएप यूजर्स चैट लिस्ट में जाकर किसी भी चैट पर टैप करके थ्री डॉट बटन पर टैप करेंगे, तो उन्हें वहां चैट लॉक का ऑप्शन दिखाई देगा। उस ऑप्शन पर क्लिक करके यूजर चैट को लॉक कर पाएंगे।
वर्तमान में किसी भी चैट को लॉक करने के लिए कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल में जाना पड़ता है। हालांकि, इस सुविधा के आने से प्रोफाइल में जाना नहीं पड़ेगा और सीधा चैट लिस्ट से ही चैट लॉक कर पाएंगे।
व्हाट्सएप का चैट लॉक फीचर बीटा यूजर्स के लिए अवेलेबल है। इसकी टेस्टिंग चल रही है। उम्मीद है कि इस शॉर्टकट फीचर को जल्द ही सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
व्हाट्सएप इस वक्त चैट लॉक शॉर्टकट के अलावा Updates Tab पर भी काम कर रहा है। इस फीचर के आने से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर चैट की तरह स्टेटस को आसानी से सर्च कर सकेंगे। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस फीचर को भी आने वाले दिनों में रिलीज किया जा सकता है।