
WhatsApp में आगे आने वाले समय में कई धामल फीचर आने वाले हैं। Meta के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप एक और नया फीचर लाने पर काम कर रहा है। कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जो ऐप में यूजर्स को Meta AI का यूज करके खुद की फोटोज बनाने की सुविधा देगा। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ लाया जाएगा। इस अपकमिंग फीचर की डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।
व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में AI-Generated Images फीचर की जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद लेटेस्ट WhatsApp beta for Android 2.24.14.13 update से पता चाल है कि कंपनी यूजर्स को फोटोज बनाने के लिए एक ऑप्शनल फीचर देने पर काम कर रहा है।
व्हाट्सऐप में यूजर्स को अपने खुद की फोटोज बनाने के लिए ऑप्शनल फीचर मिलेगा। वे Meta AI का यूज करके फोटोज जेनरेट कर पाएंगे। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट दिया गया है। इसमें यह फीचर साफ-साफ दिखाई दे रहा है।
स्क्रीनशॉट के मुताबिक, यूजर्स को WhatsApp में Ai-Generated Image of You का सेक्शन मिलेगा। यहां पर Take your Set up picture के तहत Get Started पर क्लिक करके आप अपनी फोटोज बना सकते हैं।
यह सुविधा यूजर्स को फोटो का एक सेट लेने की सुविधा देगा। इसका यूद मेटा एआई एआई इमेज बनाने के लिए किया जाएगा। यूजर्स को सेटअप फोटो लेने होंगे, जिनका एनालिस्स करके ये इमेज बनाई जाएंगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि जेनरेट की गई इमेज उनकी उपस्थिति के सटीक रूप को दिखाए। बता दें कि इस सुविधा पर यूजर्स का पूरा कंट्रोल होगा, क्योंकि वे मेटा एआई सेटिंग्स के जरिए किसी भी समय अपनी सेटअप फोटो डिलीट कर पाएंगे।
ध्यान रखें कि फिलहाल यह फीचर डेवलपेंट फेज में है। इसे भविष्य में आने वाले ऐप के अपडेट के साथ जारी किया जाएगा। पहले टेस्टिंग के तौर पर फीतर बीटा यूजर्स के लिए आएगा। उसके बाद फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा। इसके अलावा भी व्हाट्सऐप में कई धमाल फीचर आने वाले हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language