
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 18, 2023, 04:30 PM (IST)
WhatsApp पर जल्द ही यूजर्स का ‘Status’ एक्सपीरियंस अपग्रेड होने वाला है। अब-तक आप दूसरों के स्टेटस को देखकर या तो टेक्स्ट लिखकर रिप्लाई करते थे या फिर इमोजी के जरिए अपने इमोशन बयां करते थे। हालांकि, इस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने एक नया अपडेट रिलीज किया है। इस अपडेट के जरिए यूजर्स व्हाटस्ऐप स्टेटस पर रिप्लाई करने के लिए एनिमेटेड ‘अवतार’ का इस्तेमाल कर सकेंगे। आइए जानते हैं पूरी डिटेल। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि WhatsApp beta for Android 2.23.18.9 अपडेट के जरिए यूजर्स को स्टेटस अपडेट पर अवतार के जरिए रिप्लाई करने की सुविधा प्राप्त हुआ है। अब-तक यूजर्स व्हाट्सऐप स्टेटस पर केवल इमोजी के जरिए ही रिप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, रोलआउट हुए लेटेस्ट अपडेट के जरिए अब स्टेटस में रिप्लाई करने के लिए इमोजी के साथ-साथ अवतार का ऑप्शन भी उपलब्ध होगा। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
यह नया फीचर एंड्रॉइड और iOS दोनों ही यूजर्स को उपलब्ध हो चुका है। हालांकि, फिलहाल इस फीचर की झलक केवल कुछ बीटा टेस्टर्स को ही प्राप्त हुई है। रिपोर्ट में इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि यूजर्स कैसे व्हाट्सऐप स्टेटस पर अवतार के जरिए रिप्लाई कर सकेंगे। और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता किसी के व्हाट्सऐप स्टेटस में जब आप रिप्लाई का बटन टैप करेंगे, तो आपको इमोजी के साथ-साथ अवतार का आइकन मिलेगा। अवतार आइकन पर क्लिक करके आप पर्सनलाइज अवतार के जरिए व्हाट्सऐप स्टेटस पर रिप्लाई दे सकेंगे। व्हाट्सऐप स्टेटस में रिप्लाई करने के लिए अब-तक 8 इमोजी का ऑप्शन मिलता था। उसी तरह 8 अवतार के जरिए आप स्टेटस में रिप्लाई दे सकेंगे। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि बीटा टेस्टर्स एनिमेटेड अवतार के जरिए अपने कॉन्टेक्ट्स को रिप्लाई दे सकेंगे।
व्हाट्सऐप पर जल्द ही कई नए फीचर्स पेश किए जाने वाले हैं, जिनकी झलक बीटा टेस्टिंग के जरिए सामने आ चुकी है। हाल ही में लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी मिली थी कि व्हाट्सऐप पर जल्द ही नया चैट लॉक शॉर्टकट आने वाला है, जिसमें आप किसी भी कॉन्टेंट को आसानी से लॉक कर सकेंगे।
इसी तरह अब चैट को लॉक करने के लिए नया सीक्रेट कोड आने वाला है। इसके अलावा, व्हाट्सऐप पर इवेंट क्रिएट करने की सुविधा मिलने वाली है। इतना ही नहीं व्हाट्सऐप में पुराने मैसेज ढूंढने की नई सुविधा मिलने वाली है। इसके लिए इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म नया कैलेंडर फीचर एड करने वाला है। इस कैलेंडर में डेट चुनकर आप चैट में पुराने मैसेज को सर्च कर सकेंगे।