
पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने इस साल जून में अपने प्लेटफॉर्म पर चैनल फीचर को ऐड किया था। अब कंपनी इससे जुड़ी एक नई सुविधा जल्द लेकर आने वाली है, जिसका नाम ‘चैनल रिपोर्ट’ है। इस फीचर के माध्यम से यूजर चैनल की रिपोर्ट के लिए रिक्वेस्ट कर सकेंगे। इसमें यूजर्स को चैनल से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी मिलेगी। आइए इस फीचर के बारे में नीचे डिटेल में जानते हैं।
Wabetainfo ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में चैनल रिपोर्ट फीचर की जानकारी दी है। रिपोर्ट में बताया गया कि Android 2.23.16.16 बीटा अपडेट से इस फीचर का पता चला है। यूजर्स इस सुविधा की मदद से चैनल की रिपोर्ट के लिए अनुरोध कर सकेंगे। इसमें यूजर्स को चैनल से जुड़ी जानकारी मिलेगी।
📝 WhatsApp beta for Android 2.23.16.16: what’s new?
WhatsApp कॉल सामने वाले ने नहीं उठाई, तो तुरंत भेज सकेंगे Voice message! आ रहा काम का फीचरयहां भी पढ़ेंWhatsApp is working on a channel report feature, and it will be available in a future update of the app!https://t.co/AfvlAuWM1T pic.twitter.com/PZ1JcXVIfg
— WABetaInfo (@WABetaInfo) August 3, 2023
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि चैनल रिपोर्ट फीचर व्हाट्सऐप की अकाउंट सेटिंग में मिलेगा। यहां से चैनल की रिपोर्ट के लिए रिक्वेस्ट की जा सकेगी। अगर यूजर ने पहले से अकाउंट की रिपोर्ट के लिए अनुरोध किया है, तो चैनल की रिक्वेस्ट खुद-ब-खुद रद्द हो जाएगी।
वेबीटाइंफो की मानें, तो व्हाट्सऐप का चैनल रिपोर्ट फीचर अभी डेवलमेंट है। उम्मीद की जा रही है कि इस फीचर को जल्द ही बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस सुविधा को सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप इस वक्त चैनल रिपोर्ट के अलावा एक नए सिक्योरिटी फीचर पर काम कर रहा है। इसके जरिए यूजर अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को अपने ईमेल एड्रेस से लिंक कर सकेंगे। इससे फायदा यह होगा कि यूजर का अकाउंट सुरक्षित रहेगा और हैकर्स भी अकाउंट तक नहीं पहुंच पाएंगे।
इस सुविधा को फिलहाल टेस्टिंग के लिए बीटा टेस्टर्स के लिए लॉन्च किया गया है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में सिक्योरिटी फीचर को सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।
WhatsApp ने लंबे समय से टेस्टिंग में बने वीडियो मैसेज फीचर को पिछले महीने यानी जुलाई में लॉन्च किया था। यूजर्स इस फीचर की मदद से 60 सेकेंड की शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड करके अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को भेज सकते हैं।
यह सुविधा वॉइस मैसेज की तरह काम करती है। कंपनी का मानना है कि वीडियो मैसेज फीचर यूजर्स के बहुत काम आएगा और इससे कम्युनिकेशन बेहतर होगी।
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए वॉइस मैसेज आइकन पर क्लिक करें। इसके बाद वीडियो मैसेज पर स्विच करें। अब आइकन पर प्रेस करें और होल्ड करके वीडियो रिकॉर्ड करें। आइकन को छोड़ते ही वीडियो अपने आप सेंड हो जाएगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language