Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 14, 2023, 10:10 AM (IST)
WhatsApp, यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कई नए फीचर्स लाने पर काम कर रहा है। एंड्रॉयड और iOS ऐप के साथ-साथ व्हाट्सऐप के वेब वर्जन के लिए भी नए फीचर्स लाए जा रहे हैं। मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने WhatsApp Web के यूजर्स के लिए स्क्रीन लॉक फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है। अब यूजर्स वेब वर्जन पर स्क्रीन लॉक फीचर का यूज कर पाएंगे। हालांकि, इसे अभी कुछ ही लकी बीटा यूजर्स के लिए पेश किया गया है। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब Channels और Status में आएंगे Ads
काफी समय से व्हाट्सऐप स्क्रीन लॉक फीचर चर्चा में बना हुआ है। पिछले साल व्हाट्सऐप डेस्कटॉप के लिए यह फीचर डेवलपमेंट फेज में था। अब काफी समय से चल रही टेस्टिंग के बाद इसे उन लकी बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है, जो WhatsApp Web का लेटेस्ट वर्जन यूज कर रहा है और ऑफिशियल बीटा प्रोग्राम ज्वाइन किया है। और पढें: Airtel और Google ने मिलकर भारत में RCS मैसेजिंग की शुरु करने का लिया फैसला, WhatsApp को मिलेगी टक्कर!
व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में इस फीचर के रिलीज की जानकारी मिली है। साथ ही एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें साफ-साफ पता चल रहा है कि यह फीचर कैसे काम करेगा। और पढें: WhatsApp पर ये चीजें दिखें तो समझ जाएं हो गया है हैक, तुरंत करें ये काम
स्क्रीनशॉट के अनुसार, स्क्रीन लॉक फीचर की मदद से WhatsApp को एक पासवर्ड लगाकर लॉक कर सकते हैं ताकि कोई भी आपके लैपटॉप का यूज करते समय व्हाट्सऐप को एक्सेस न कर पाए।
यह फीचर आपके व्हाट्सऐप अकाउंट के लिए आया है या नहीं, यह जानने के लिए आपको अकाउंट की सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद प्राइवेसी सेक्शन में जाएं। यदि यह फीचर आपके अकाउंट के लिए उपलब्ध है तो आपको यहां एक स्क्रीन लॉक एंट्री पॉइंट दिखाई देगा।
इसको इनबेल करने पर आपको व्हाट्सएप वेब को अनलॉक करने के लिए एक पासवर्ड डालना होगा। यदि आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो आपको व्हाट्सएप वेब से लॉग आउट करना होगा और क्यूआर कोड को स्कैन करके फिर से लॉग इन करना होगा।
व्हाट्सऐप वेब पर स्क्रीन लॉक फीचर का यूज करने से प्राइवेसी को बनाए रखने में मदद मिलेगी। इस फीचर को इनेबल करने के बाद कोई भी आपके लैपटॉप या कम्प्यूटर तक तो पहुंच सकता है। हालांकि, वह बिना पासवर्ड डाले व्हाट्सऐप का यूज नहीं कर पाएगा। इसके अलावा, स्क्रीन लॉक होने पर पुश नोटिफिकेशन दिखाई नहीं देंगे।
ध्यान रखें कि अभी इस फीचर को फिलहाल केवल बीटा यूजर्स के लिए लाया गया है। आगे आने वाले समय में यह सुविधा सभी यूजर्स के लिए रोल आउट हो जाएगी।