18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp के वेब वर्जन पर लगा पाएंगे स्क्रीन लॉक, आ गया नया फीचर

WhatsApp अपने वेब यूजर्स के लिए एक नया स्क्रीन लॉक फीचर लेकर आया है। इसकी मदद से आपके लैपटॉप का यूज करने वाले भी आपके व्हाट्सऐप को एक्सेस नहीं कर पाएंगे।

Published By: Mona Dixit

Published: Aug 14, 2023, 10:10 AM IST

WhatsApp is rolling out the ability to forward channel messages

Story Highlights

  • WhatsApp के वेब वर्जन के लिए स्क्रीन लॉक फीचर आया है।
  • इसे अभी केवल बीटा यूजर्स के लिए लाया गया है।
  • यूजर्स को सेटिंग के प्राइवेसी सेक्शन में इसका ऑप्शन मिलेगा।

WhatsApp, यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कई नए फीचर्स लाने पर काम कर रहा है। एंड्रॉयड और iOS ऐप के साथ-साथ व्हाट्सऐप के वेब वर्जन के लिए भी नए फीचर्स लाए जा रहे हैं। मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने WhatsApp Web के यूजर्स के लिए स्क्रीन लॉक फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है। अब यूजर्स वेब वर्जन पर स्क्रीन लॉक फीचर का यूज कर पाएंगे। हालांकि, इसे अभी कुछ ही लकी बीटा यूजर्स के लिए पेश किया गया है। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।

WhatsApp Screen Lock Feature

काफी समय से व्हाट्सऐप स्क्रीन लॉक फीचर चर्चा में बना हुआ है। पिछले साल व्हाट्सऐप डेस्कटॉप के लिए यह फीचर डेवलपमेंट फेज में था। अब काफी समय से चल रही टेस्टिंग के बाद इसे उन लकी बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है, जो WhatsApp Web का लेटेस्ट वर्जन यूज कर रहा है और ऑफिशियल बीटा प्रोग्राम ज्वाइन किया है।

व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में इस फीचर के रिलीज की जानकारी मिली है। साथ ही एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें साफ-साफ पता चल रहा है कि यह फीचर कैसे काम करेगा।

कैसे लगा पाएंगे लॉक?

स्क्रीनशॉट के अनुसार, स्क्रीन लॉक फीचर की मदद से WhatsApp को एक पासवर्ड लगाकर लॉक कर सकते हैं ताकि कोई भी आपके लैपटॉप का यूज करते समय व्हाट्सऐप को एक्सेस न कर पाए।

यह फीचर आपके व्हाट्सऐप अकाउंट के लिए आया है या नहीं, यह जानने के लिए आपको अकाउंट की सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद प्राइवेसी सेक्शन में जाएं। यदि यह फीचर आपके अकाउंट के लिए उपलब्ध है तो आपको यहां एक स्क्रीन लॉक एंट्री पॉइंट दिखाई देगा।

इसको इनबेल करने पर आपको व्हाट्सएप वेब को अनलॉक करने के लिए एक पासवर्ड डालना होगा। यदि आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो आपको व्हाट्सएप वेब से लॉग आउट करना होगा और क्यूआर कोड को स्कैन करके फिर से लॉग इन करना होगा।

क्या होगा फायदा?

व्हाट्सऐप वेब पर स्क्रीन लॉक फीचर का यूज करने से प्राइवेसी को बनाए रखने में मदद मिलेगी। इस फीचर को इनेबल करने के बाद कोई भी आपके लैपटॉप या कम्प्यूटर तक तो पहुंच सकता है। हालांकि, वह बिना पासवर्ड डाले व्हाट्सऐप का यूज नहीं कर पाएगा। इसके अलावा, स्क्रीन लॉक होने पर पुश नोटिफिकेशन दिखाई नहीं देंगे।

TRENDING NOW

ध्यान रखें कि अभी इस फीचर को फिलहाल केवल बीटा यूजर्स के लिए लाया गया है। आगे आने वाले समय में यह सुविधा सभी यूजर्स के लिए रोल आउट हो जाएगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language