Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 11, 2023, 09:21 AM (IST)
WhatsApp पिछले कई महीनों से अपने प्लेटफॉर्म को एडवांस बनाने के लिए ढेरों नए फीचर्स पर काम कर रहा है। इन ही में से एक ‘रिप्लाई बार’ है। इसकी मदद से यूजर्स आसानी से स्टेटस देखकर रिप्लाई कर पाएंगे। इससे यूजर्स के बीच कम्युनिकेशन बेहतर होगा। आपको बता दें कि वर्तमान में स्टेटस पर रिप्लाई करने के लिए सबसे पहले रिप्लाई बटन पर क्लिक करना पड़ता है। इसके बाद रिप्लाई बार में मैसेज लिखकर रिप्लाई किया जाता है। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब Channels और Status में आएंगे Ads
wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने टेस्ट फ्लाइट के तहत नए रिप्लाई बार को कुछ एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए जारी किया है। इसके जरिए अब यूजर्स सीधा किसी भी स्टेटस पर रिप्लाई कर सकेंगे। उन्हें रिप्लाई बटन दबाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। और पढें: Airtel और Google ने मिलकर भारत में RCS मैसेजिंग की शुरु करने का लिया फैसला, WhatsApp को मिलेगी टक्कर!
WhatsApp is rolling out a reply bar for status updates on Android and iOS beta!
और पढें: WhatsApp पर ये चीजें दिखें तो समझ जाएं हो गया है हैक, तुरंत करें ये काम
A few days ago, WhatsApp released a new reply bar for status updates, and it is available to some beta testers after installing the most recent updates of the app.https://t.co/H8yqonr4t0 pic.twitter.com/UENaPKOS72
— WABetaInfo (@WABetaInfo) December 11, 2023
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि नए रिप्लाई बार के आने से यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा। इसकी मदद से यूजर्स आसानी से रिप्लाई कर पाएंगे। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस फीचर को दिसंबर के अंत या फिर जनवरी 2024 की शुरुआत में रोलआउट किया जा सकता है। हालांकि, व्हाट्सएप ने अभी तक इस सुविधा की लॉन्चिंग के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप ने रिप्लाई बार को एंड्रॉइड से पहले आईफोन बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज किया था। इसके कई स्क्रीनशॉट भी शेयर किए गए थे।
मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने पिछले हफ्ते ऑडियो मैसेज के लिए व्यू वन्स फीचर को ऐड किया था। इस फीचर के आने से अब यूजर्स के एक बार सुनने के बाद वॉइस नोट अपने आप डिलीट हो जाएगा। इसे खुद डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। माना जा रहा है कि इसके आने से यूजर्स को अतिरिक्त सुरक्षा लेयर मिलेगी। बता दें कि इससे पहले इस सुविधा को फोटो और वीडियो के लिए रिलीज किया गया था।