comscore

WhatsApp में आ रहा काम का फीचर, स्टेटस पर रिप्लाई करना होगा और भी आसान

WhatsApp एंड्रॉइड यूजर्स के लिए नया रिप्लाई बार लाने वाला है। इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है। इसके आने स्टेटस पर रिप्लाई करना और भी आसान हो जाएगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 11, 2023, 09:21 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp में नया फीचर आने वाला है।
  • इसके जरिए स्टेटस पर रिप्लाई करना काफी आसान हो जाएगा।
  • व्हाट्सएप ने पिछले हफ्ते वॉइस मैसेज के लिए व्यू वन्स फीचर को पेश किया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp पिछले कई महीनों से अपने प्लेटफॉर्म को एडवांस बनाने के लिए ढेरों नए फीचर्स पर काम कर रहा है। इन ही में से एक ‘रिप्लाई बार’ है। इसकी मदद से यूजर्स आसानी से स्टेटस देखकर रिप्लाई कर पाएंगे। इससे यूजर्स के बीच कम्युनिकेशन बेहतर होगा। आपको बता दें कि वर्तमान में स्टेटस पर रिप्लाई करने के लिए सबसे पहले रिप्लाई बटन पर क्लिक करना पड़ता है। इसके बाद रिप्लाई बार में मैसेज लिखकर रिप्लाई किया जाता है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब Channels और Status में आएंगे Ads

wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने टेस्ट फ्लाइट के तहत नए रिप्लाई बार को कुछ एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए जारी किया है। इसके जरिए अब यूजर्स सीधा किसी भी स्टेटस पर रिप्लाई कर सकेंगे। उन्हें रिप्लाई बटन दबाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। news और पढें: Airtel और Google ने मिलकर भारत में RCS मैसेजिंग की शुरु करने का लिया फैसला, WhatsApp को मिलेगी टक्कर!

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि नए रिप्लाई बार के आने से यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा। इसकी मदद से यूजर्स आसानी से रिप्लाई कर पाएंगे। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस फीचर को दिसंबर के अंत या फिर जनवरी 2024 की शुरुआत में रोलआउट किया जा सकता है। हालांकि, व्हाट्सएप ने अभी तक इस सुविधा की लॉन्चिंग के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है।

iOS यूजर्स के लिए जारी हुआ रिप्लाई बार

रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप ने रिप्लाई बार को एंड्रॉइड से पहले आईफोन बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज किया था। इसके कई स्क्रीनशॉट भी शेयर किए गए थे।

हाल ही में लॉन्च किया यह फीचर

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने पिछले हफ्ते ऑडियो मैसेज के लिए व्यू वन्स फीचर को ऐड किया था। इस फीचर के आने से अब यूजर्स के एक बार सुनने के बाद वॉइस नोट अपने आप डिलीट हो जाएगा। इसे खुद डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। माना जा रहा है कि इसके आने से यूजर्स को अतिरिक्त सुरक्षा लेयर मिलेगी। बता दें कि इससे पहले इस सुविधा को फोटो और वीडियो के लिए रिलीज किया गया था।