Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 17, 2023, 08:57 AM (IST)
WhatsApp ने लंबे समय से टेस्टिंग में बने PassKey फीचर को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। इस फीचर की मदद से आप फिंगरप्रिंट, फेस और पिन के जरिए व्हाट्सएप अकाउंट में लॉग-इन कर सकेंगे। कंपनी का मानना है कि इससे अकाउंट सुरक्षित रहेगा और यूजर्स आसानी से अकाउंट में लॉग-इन कर पाएंगे। बता दें कि इससे पहले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने यूजर्स के लिए Bottom Tab इंटरफेस को रोलआउट किया था। इस अपडेशन के बाद आपको कम्यूनिटी, चैट, अपडेट और कॉल का टैब नीचे की तरफ दिखाई देगा, जो कि पहले ऊपर की ओर देखने को मिलता था। और पढें: WhatsApp में कैसे करें Translation फीचर को एक्सेस? थर्ड पार्टी ऐप की नहीं पड़ेगी जरूरत
व्हाट्सएप ने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि Android यूजर्स अब पासकी फीचर के जरिए पिन, फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक की मदद से अकाउंट में लॉग-इन कर सकते हैं। आपको वेरिफिकेशन कोड डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे आपका अकाउंट भी सुरक्षित रहेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप से पहले गूगल (Google) और एप्पल (Apple) ने पासकी फीचर को रोलआउट किया था। और पढें: रातों-रात WhatsApp अकाउंट हो जाएगा बैन! ये गलतियां तुरंत करें बंद
Android users can easily and securely log back in with passkeys 🔑 only your face, finger print, or pin unlocks your WhatsApp account pic.twitter.com/In3OaWKqhy
और पढें: WhatsApp ने किया बड़ा ऐलान, अब मिलेंगे Missed Call Message और Image Animation जैसे शानदार फीचर्स
— WhatsApp (@WhatsApp) October 16, 2023
मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने iOS यूजर्स के लिए फिलहाल पासकी फीचर को लॉन्च नहीं किया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस सुविधा को iPhone यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
व्हाट्सएप ने इस महीने की शुरुआत में आईफोन यूजर्स के लिए चैनल क्रिएट करने की सुविधा पेश की थी। इसकी मदद से यूजर्स व्हाट्सएप पर चैनल बना सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इसकी मदद से यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा और वह अपने आप को एक्सप्रेस कर पाएंगे। इसके लिए यूजर्स को चैनल बटन पर टैप करना होगा। इसके बाद आपको क्रिएट बटन मिलेगा, जहां से आप चैनल क्रिएट कर पाएंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।