15 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google Docs यूजर्स के लिए बुरी खबर! अब नहीं मिलेगा Dropbox का सपोर्ट

Google Docs, शीट्स और स्लाइड का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए बुरी खबर है। यूजर्स को अब प्लेटफॉर्म पर Dropbox नहीं मिलेगा। यूजर्स को अपना सारा डेटा गूगल ड्राइव पर ट्रांसफर करना होगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 05, 2023, 10:43 AM IST

google (6)

Story Highlights

  • Google Docs में अब Dropbox नहीं मिलेगा।
  • यूजर्स को सारा डेटा गूगल ड्राइव में ट्रांसफर करना होगा।
  • साल 2018 में गूगल ने ड्रॉपबॉक्स के साथ हाथ मिलाया था।

Google Docs, शीट्स और स्लाइड में अब ड्रॉपबॉक्स (Dropbox) का सपोर्ट नहीं मिलेगा। यूजर्स को अपना सारा डेटा गूगल ड्राइव में ट्रांसफर करना होगा, जिसके लिए उन्हें 30 दिन का समय दिया जाएगा। अगर यूजर तय की गई समय सीमा के अंदर ड्रॉपबॉक्स को गूगल ड्राइव से लिंक नहीं करते हैं, तो उनका सारा डेटा माइक्रॉसॉफ्ट ऑफिस ट्रांसरफर कर दिया जाएगा। यह जानकारी 9टू5 गूगल की एक रिपोर्ट से मिली है।

गूगल डॉक्स में नहीं मिलेगा ड्रॉपबॉक्स

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Dropbox ने ईमेल भेजकर इंटिग्रेशन खत्म होने की जानकारी साझा की है। इस ईमेल में लिखा गया है कि ड्रॉपबॉक्स में Google फाइल को गूगल ड्राइव में दस्तावेजों के शॉर्टकट से बदल दिया जाएगा। इससे फायदा यह होगा कि यूजर अपने डेटा को गूगल ड्राइव में स्टोर कर सकेंगे और गूगल के नए-नए फीचर का उपयोग कर पाएंगे।

इसके लिए उन्हें 30 दिन का समय मिलेगा। यदि यूजर 30 दिन के अंदर यह काम नहीं कर पाते हैं, तो सभी फाइल को Microsoft Office में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। यूजर्स को यहां माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस फाइल को किसी भी समय गूगल ड्राइव में अपलोड करने की सुविधा मिलेगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2018 में गूगल और Dropbox के बीच साझेदारी हुई थी। इस पार्टनरशिप के तहत यूजर्स को गूगल डॉक्स, शीट और स्लाइड में फाइल क्रिएट करने से लेकर एडिट करने तक की सुविधा दी गई थी। हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि इस पार्टनरशिप को कब तक डिसॉल्व किया जाएगा और न कंपनियों की तरफ से इसके बारे में कोई सूचना दी गई है।

मार्च में रिलीज हुए ये फीचर

इस साल मार्च में कंपनी ने गूगल डॉक्स में कई फीचर्स जोड़े थे। यूजर अब डॉक्स में प्लेन टेक्स्ट, डॉट और लिंक को जोड़ सकते हैं। साथ ही, यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर पेज नंबर ऑन और ऑफ करने की सुविधा मिलेगी। कंपनी का मानना है कि यह फीचर यूजर के तब सबसे ज्यादा काम आएगा, जब वह ऑनलाइन फाइल बना रहे होंगे।

TRENDING NOW

गूगल डॉक्स में टैब लीडर स्टाइलिंग के लिए तीन ऑप्शन को भी ऐड किया गया है। यूजर डॉक्स में हेडिंग लेवल के आधार पर हेडिंग ऐड कर पाएंगे। इसके साथ टेबल साइडबार को भी अपडेट किया गया है, जिसके तहत यूजर्स को नया टेबल और सेल सेक्शन मिलेगा। बता दें कि टेक कंपनी गूगल डॉक्स में इनसे पहले भी कई फीचर्स ऐड कर चुकी है, जो इस वक्त यूजर्स के बहुत काम आ रहे हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language