Wi-Fi और Bluetooth हमेशा ऑन रखने वाले लोग हो जाए सावधान, यह आदत पड़ सकती है बहुत भारी

क्या आप जानते हैं कि अगर आपका फोन का Wi-Fi और Bluetooth हमेशा ऑन रहता है, तो यह आपके लिए खतरा बन सकता है? आइए जानते हैं कैसे...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 19, 2025, 05:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

आजकल हर स्मार्टफोन में Bluetooth और Wi-Fi जैसी सुविधाएं होती हैं, जो हमारी जिंदगी को आसान बनाती हैं, लेकिन कई लोग इसे सुविधा के लिए हमेशा ऑन रखते हैं, बिना यह सोचे कि इससे उनकी सुरक्षा और प्राइवेसी पर खतरा हो सकता है। Bluetooth और Wi-Fi हमेशा ऑन रहने पर हैकर्स के लिए आपके फोन को एक्सेस करना आसान हो जाता है। पब्लिक नेटवर्क या अनजान ब्लूटूथ डिवाइस से आपका फोन कनेक्ट होकर मैलवेयर या वायरस का शिकार हो सकता है। इसके अलावा आपके बैंकिंग ऐप्स, फोटोज, वीडियो और बाकी निजी डेटा भी चोरी हो सकते हैं। साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स बार-बार चेतावनी देते रहे हैं कि सुविधा के लिए इन्हें ऑन रखना खतरनाक है।

क्या आपका डेटा और प्राइवेसी खतरे में हैं?

Bluetooth और Wi-Fi ऑन रहने से आपका डेटा और प्राइवेसी भी खतरे में पड़ती है। कई ऐप्स और वेबसाइट्स बैकग्राउंड में आपकी लोकेशन और नेटवर्क की जानकारी लेती रहती हैं। पब्लिक Wi-Fi खासतौर पर असुरक्षित होता है, जहां आपका पासवर्ड और बैंक डिटेल्स आसानी से चोरी हो सकते हैं। लोग अक्सर ‘Free Wi-Fi के लालच में अपने फोन को बिना सुरक्षा के नेटवर्क से कनेक्ट कर देते हैं। इससे आपकी डिजिटल पहचान और निजी जानकारियां अनजान लोगों के हाथ लग सकती हैं। साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही Wi-Fi और Bluetooth का इस्तेमाल करें।

क्या Bluetooth और Wi-Fi आपकी बैटरी भी खा रहे हैं?

फोन की बैटरी पर भी Bluetooth और Wi-Fi हमेशा ऑन रहने का असर पड़ता है। जब यह फीचर्स ऑन रहते हैं और फोन किसी नेटवर्क या डिवाइस से कनेक्ट नहीं होता, तब फोन बैकग्राउंड में लगातार नए नेटवर्क और डिवाइस को खोजता रहता है। इससे बैटरी जल्दी खत्म होती है। जिन लोगों का फोन पूरा दिन चार्ज नहीं टिकता, अक्सर उनके फोन में यही आदत पाई जाती है। अगर जरूरत न होने पर Bluetooth और Wi-Fi को बंद कर दिया जाए, तो न सिर्फ बैटरी बचाई जा सकती है, बल्कि आपका डेटा और प्राइवेसी भी सुरक्षित रहती है।

क्या आपकी लोकेशन लगातार ट्रैक हो रही है?

इसके अलावा Bluetooth और Wi-Fi ऑन रहने से आपका फोन लगातार अपनी लोकेशन शेयर करता है। कई ऐप्स और थर्ड-पार्टी कंपनियां इस डेटा को ट्रैक करके आपके मूवमेंट का रिकॉर्ड बना लेती हैं। इसका इस्तेमाल Ads या बाकी टारगेटेड कंटेंट दिखाने में किया जाता है, लेकिन अगर यह डेटा गलत हाथों में चला जाए तो आपकी निजी जानकारियां खतरे में पड़ सकती हैं। टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि Bluetooth और Wi-Fi को केवल जरूरत पड़ने पर ही ऑन रखना चाहिए, ताकि आपका फोन अनजान नेटवर्क या डिवाइस से बिना अनुमति कनेक्ट न हो और आपका डेटा सुरक्षित रहे।