Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 08, 2024, 04:44 PM (IST)
WhatsApp Scam messages: व्हाट्सऐप भारत का लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग कर रहे हैं। इस प्लेटफॉर्म के जरिए यूजर्स दूर बैठे अपने करीबियों व दोस्तों से टेक्स्ट, ऑडियो व वीडियो कॉल के दौरान जुड़े का मौका देता है। हालांकि, जैसे-जैसे भारत डिजिटल दौर में आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे डिजिटल स्कैम व धोखाधड़ी भी काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। अब स्कैमर्स ने WhatsApp के जरिए मासूम लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। सिर्फ व्हाट्सऐप पर फर्जी कॉल्स ही नहीं बल्कि स्कैमर्स फर्जी मैसेज के जरिए भी आपको कंगाल कर सकते हैं। जी हां, व्हाट्सऐप पर 4 तरह के प्रमुख मैसेज होते हैं, जिनके जरिए स्कैमर्स लोगों को हमेशा ठगने की कोशिश करते हैं। ऐसे में इस तरह के 4 व्हाट्सऐप मैसेज पर क्लिक करने हमेशा बचकर रहें। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
WhatsApp पर ज्यादातर लोग “You’ve won a prize!” जैसे फेक मैसेज का शिकार हो जाते हैं। इस तरह के मैसेज में यूजर्स को कहा जाता है कि लकी ड्रॉ में वह लाखों की राशि जीत चुके हैं। राशि को क्लेम करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें। इस तरह के मैसेज स्कैम का हिस्सा होते हैं। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
स्कैमर्स ने मासूम लोगों की बेरोजगारी को उन्हें ठगने का जरिया बना लिया है। ऐसे में कुछ स्कैमर फर्जी जॉब नोटिफिकेशन वाले मैसेज व्हाट्सऐप पर भेज देते हैं। इस तरह के मैसेज में यूजर्स को फॉर्म भरने का बहाना देकर फर्जी लिंक भेजा जाता है, जिसमें यूजर्स अपनी पर्सनल डिटेल्स भर सकें। हमेशा ध्यान रखें कि कई कंपनी WhatsApp के जरिए जॉब ऑफर नहीं भेजती है। इसके लिए आपको कंपनी का HR पर्सनली कॉल करता है। और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
WhatsApp पर तीसरे तरह का फर्जी मैसेज बैंक अलर्ट होता है। इस तरह के मैसेज में यूजर्स को फेक लिंक के जरिए KYC प्रोसेस पूरा करने को कहा जाता है। इस तरह के स्कैम का एकमात्र उद्देश्य आपका पैसा चुराना है।
इसके अलावा, व्हाट्सऐप पर कुछ ऐसे भी मैसेज प्राप्त होते हैं जिसमें यूजर्स को ऐसी डिलीवरी फेल की जानकारी दी जाती है जो उन्हें की ही नहीं होती। इस तरह के मैसेज भी स्कैम करने का तरीका है।